इंदौर : एमआईजी पुलिस के मुताबिक खरगौन एडिशनल एसपी की बहू श्रेया सिंह ने 24 अगस्त को मायके में आत्महत्या कर ली थी. श्रेया की शादी 12 जुलाई को हुई थी और आरोप हैं कि उसे एएसपी और उसका परिवार बुरी तरह प्रताड़ित कर रहे थे. श्रेया के परिजनों ने उसका मोबाइल और सुसाइड नोट पुलिस को देते हुए बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे नई लग्जरी कार देने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
सुसाइड नोट और गूगल हिस्ट्री से हुआ खुलासा
पुलिस को श्रेया के सुसाइड नोट में और भी कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं, जिसके बाद श्रेया का मोबाइल खंगाला गया. लग्जरी कार के लिए प्रताड़ना वाली बात श्रेया की गूगल हिस्ट्री से सिद्ध हुई है, जिसमें वह मांगी जा रही कार की कीमतों के बारे में सर्च करती थी.
डिप्रेशन में चली गई थी श्रेया
पुलिस के मुताबिक श्रेया पति के व्यवहार और परिजनों द्वारा लग्जरी कार मांगे जाने से बहुत परेशान हो चुकी थी. पुलिस ने श्रेया की काउंसलिंग करने वाले डॉक्टर से भी बात की तो पता चला कि वह डिप्रेशन में आ चुकी थी. हालांकि, तब तक श्रेया के ससुराल वालों पर मामला दर्ज नहीं हुआ था. इस मामले में जब श्रेया के घरवालों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो 17 सितंबर को तीनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए. गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने तरुणेंद्र सिंह बघेल, वरुण सिंह बघेल और सरोज बघेल के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया.
पुलिस का क्या है कहना?
इस मामले को लेकर एसपी नरेंद्र रावत ने कहा, '' पिछले दिनों एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली श्रेया ने आत्महत्या की थी. इस मामले में परिजनों द्वारा मृतक के मोबाइल फोन से मिले सबूतों के साथ कोर्ट में भी परिवाद लगाया था. अतः कोर्ट में लगे परिवाद के बाद इस पूरे मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.''