ETV Bharat / state

इंदौर में अहिल्या पथ का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, भाजपा नेता बोले-किसी का नहीं टूटेगा मकान - Indore Protest Against Ahilya Path

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 2:25 PM IST

इंदौर में बनने वाले अहिल्या पथ का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन विरोध होना चालू हो गया है. रेवती रेंज के ग्रामीणों ने इस योजना के विरोध में बुधवार को सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

INDORE PROTEST AGAINST AHILYA PATH
रेवती रेंज के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 400 करोड़ की लागत से बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर तैयारी चल रही है. वहीं इस पथ को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंदौर के रेवती रेंज के ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर इस योजना के तहत किए जाने वाते अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया है.

अहिल्या पथ योजना के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी (ETV Bharat)

अहित्या पथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

इंदौर उज्जैन रोड के समीप रेवती रेंज से रिजलाय तक करीब 15 किलोमीटर तक बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर पहले ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं योजना मार्ग में आने वाले क्षेत्र के रहवासी अब इस योजना का विरोध सड़क पर कर रहे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवती के सैकड़ों रहवासियों ने बुधवार सुबह शासकीय स्कूल के समीप चौराहे पर एकत्रित होकर योजना का विरोध किया. विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाओं भी थी.

किसी का भी मकान नहीं तोड़ा जाएगा

योजना का विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि "उन्हें जानकारी लगी है, कि इस योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क के लिए कई मकानों को हटाया जाएगा." वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच राजू ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "चाहे अहिल्या पथ योजना हो या अन्य कोई योजना हो किसी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा. यदि ऐसा होता है, तो वह रहवासियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे."

यहां पढ़ें...

गड्ढों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क और जल भराव को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

कांग्रेसियों पर चली वॉटर कैनन, सीएम हाउस घेरने से पुलिस ने रोका, जानिए क्यों हो रहा था प्रदर्शन

ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी

पूर्व सरपंच राजू ठाकुर ने इस दौरान लोगों के बीच इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार से भी फोन पर बात की. उन्होंने जनता की ओर से अपनी बात अधिकारी के सामने रखी. इस पर सीईओ आरपी अहिरवार ने फोन पर सकारात्मक आश्वासन दिया. जिसके बाद भाजपा नेता राजू ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आने वाले समय में आइडिया के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाएगा और इस मामले को लेकर यहीं चर्चा होगी. किसी का भी मकान किसी कीमत पर नहीं टूटने दिया जाएगा." वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारे भी लगाए.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 400 करोड़ की लागत से बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर तैयारी चल रही है. वहीं इस पथ को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंदौर के रेवती रेंज के ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर इस योजना के तहत किए जाने वाते अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया है.

अहिल्या पथ योजना के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी (ETV Bharat)

अहित्या पथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

इंदौर उज्जैन रोड के समीप रेवती रेंज से रिजलाय तक करीब 15 किलोमीटर तक बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर पहले ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं योजना मार्ग में आने वाले क्षेत्र के रहवासी अब इस योजना का विरोध सड़क पर कर रहे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवती के सैकड़ों रहवासियों ने बुधवार सुबह शासकीय स्कूल के समीप चौराहे पर एकत्रित होकर योजना का विरोध किया. विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाओं भी थी.

किसी का भी मकान नहीं तोड़ा जाएगा

योजना का विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि "उन्हें जानकारी लगी है, कि इस योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क के लिए कई मकानों को हटाया जाएगा." वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच राजू ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "चाहे अहिल्या पथ योजना हो या अन्य कोई योजना हो किसी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा. यदि ऐसा होता है, तो वह रहवासियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे."

यहां पढ़ें...

गड्ढों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क और जल भराव को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

कांग्रेसियों पर चली वॉटर कैनन, सीएम हाउस घेरने से पुलिस ने रोका, जानिए क्यों हो रहा था प्रदर्शन

ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी

पूर्व सरपंच राजू ठाकुर ने इस दौरान लोगों के बीच इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार से भी फोन पर बात की. उन्होंने जनता की ओर से अपनी बात अधिकारी के सामने रखी. इस पर सीईओ आरपी अहिरवार ने फोन पर सकारात्मक आश्वासन दिया. जिसके बाद भाजपा नेता राजू ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आने वाले समय में आइडिया के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाएगा और इस मामले को लेकर यहीं चर्चा होगी. किसी का भी मकान किसी कीमत पर नहीं टूटने दिया जाएगा." वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारे भी लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.