ETV Bharat / state

चूहे की पूंछ में रस्सी बांधकर उल्टा लटकाया, बात मेनका गांधी तक पहुंची, अब यूजर की खैर नहीं! - RAT AUTO RICKSHAW RIDE REEL

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 6:52 PM IST

इंदौर में रील बनाने को लेकर एक शिकायत की गई है. सोशल मीडिया में एक यूजर ने चूहे के साथ रील पोस्ट की. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस और पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख मेनका गांधी को शिकायत भेजी गई. बताया गया कि यूजर ने चूहे के साथ क्रूरता की है.

INDORE REEL USER COMPLAINT
रील के लिए चूहे पर क्रूरता करने का आरोप (ETV Bharat)

इंदौर: इंटरनेट की दुनिया में लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहें हैं. रील बनाते समय कई घटनाएं होती रहती है और कई बार तो यूजर की मौत भी हो जाती है. लेकिन लोग नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इंदौर में चूहे के साथ रील बनाने को लेकर एक शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि चूहे के साथ अमानवीय व्यवहार है और इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

चूहे के साथ रील बनाना पड़ा भारी (ETV Bharat)

रील बन सकता है रियल लाइफ का प्राब्लम

रील बनाते वक्त यूजर को कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जिसमें एक सबसे बहुत जरुरी चीज है कि किसी भी जीव के साथ आप छेड़छाड़ या अमानवीय हरकत नहीं कर सकते हैं. इंदौर में एक यूजर को रील बनाने के लिए चूहे के पूंछ में रस्सी बांध उसे उल्टा लटकाना भारी पड़ गया.

RAT AUTO RICKSHAW RIDE REEL
चूहे के साथ क्रूरता पर मेनका गांधी से शिकायत (ETV Bharat)

दरअसल चूहे के साथ युजर सड़क पर एक ऑटो को रोकता है और अस्पताल चलने को कहता है. ऑटो चालक अस्पताल चलने के लिए तैयार हो जाता है तो यूजर चूहे को चालक के सामने दिखाते हुए कहता है कि इसे अस्पताल तक छोड़ दीजिए. जिसके बाद ऑटो चालक रवाना हो जाता है. वहीं, इस रील को यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो इसे देखकर उसके खिलाफ शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें:

कांस्टेबल मैडम ने वर्दी में किया ऐसा काम, मचा बवाल तो SP को लेना पड़ा एक्शन

रील बनाने की सनक में कर दिया शिवपुरी हाईवे जाम, फिर सिंघम पुलिस ने हाईवे से पहुंचाया हवालात

मेनका गांधी के पास पहुंचा शिकायत

इंदौर के एनिमल एक्टिविस्ट प्रियांशु जैन ने इस पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस और पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख मेनका गांधी को भेजी है. एनिमल एक्टिविस्ट की शिकायत में कहा गया है कि चूहे को पूछ से उल्टा लटका कर उसके साथ क्रूरता की जा रही है, जो पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को भेज रील बनाने वाले यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

इंदौर: इंटरनेट की दुनिया में लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहें हैं. रील बनाते समय कई घटनाएं होती रहती है और कई बार तो यूजर की मौत भी हो जाती है. लेकिन लोग नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इंदौर में चूहे के साथ रील बनाने को लेकर एक शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि चूहे के साथ अमानवीय व्यवहार है और इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

चूहे के साथ रील बनाना पड़ा भारी (ETV Bharat)

रील बन सकता है रियल लाइफ का प्राब्लम

रील बनाते वक्त यूजर को कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जिसमें एक सबसे बहुत जरुरी चीज है कि किसी भी जीव के साथ आप छेड़छाड़ या अमानवीय हरकत नहीं कर सकते हैं. इंदौर में एक यूजर को रील बनाने के लिए चूहे के पूंछ में रस्सी बांध उसे उल्टा लटकाना भारी पड़ गया.

RAT AUTO RICKSHAW RIDE REEL
चूहे के साथ क्रूरता पर मेनका गांधी से शिकायत (ETV Bharat)

दरअसल चूहे के साथ युजर सड़क पर एक ऑटो को रोकता है और अस्पताल चलने को कहता है. ऑटो चालक अस्पताल चलने के लिए तैयार हो जाता है तो यूजर चूहे को चालक के सामने दिखाते हुए कहता है कि इसे अस्पताल तक छोड़ दीजिए. जिसके बाद ऑटो चालक रवाना हो जाता है. वहीं, इस रील को यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो इसे देखकर उसके खिलाफ शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें:

कांस्टेबल मैडम ने वर्दी में किया ऐसा काम, मचा बवाल तो SP को लेना पड़ा एक्शन

रील बनाने की सनक में कर दिया शिवपुरी हाईवे जाम, फिर सिंघम पुलिस ने हाईवे से पहुंचाया हवालात

मेनका गांधी के पास पहुंचा शिकायत

इंदौर के एनिमल एक्टिविस्ट प्रियांशु जैन ने इस पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस और पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख मेनका गांधी को भेजी है. एनिमल एक्टिविस्ट की शिकायत में कहा गया है कि चूहे को पूछ से उल्टा लटका कर उसके साथ क्रूरता की जा रही है, जो पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को भेज रील बनाने वाले यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 18, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.