इंदौर: शासकीय नर्सिंग कॉलेज की तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक बिहार के हैं. वो फर्जी प्रवेश पत्र और आईडी बनाकर एग्जाम देने बैठे थे. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों के नालंदा स्थित घर से भी उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
फर्जी आईडी बनाकर दे रहे थे परीक्षा
शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में इस समय तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा चल रही है. संयोगितागंज पुलिस ने दो युवकों को एग्जाम में फर्जीवाड़े को लेकर गिरफ्तार किया है. संयोगितागंज थाने की पुलिस के अनुसार, बिहार के नालंदा के रहने वाले दो युवक रोहित और जितेंद्र नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्होंने फर्जी प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड भी बना लिया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता बताया है. पुलिस की पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें: सतना में बड़े भाई की जगह छोटा भाई दे रहा था नर्सिंग का एग्जाम, उड़नदस्ता ने धर दबोचा उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के नीमच कॉलेज में परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक, जांच के आदेश |
कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर की गई कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की सूचना के आधार पर इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. साथ ही बिहार के नालंदा जिले में से जहां से दोनों युवक परीक्षा देने आए हैं. पुलिस वहां भी संपर्क करके दोनों युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है.