ETV Bharat / state

जंग का मैदान बना DAVV, MBA पेपर लीक मामले में NSUI का जंगी प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प - NSUI Protest MBA Paper Leak Case - NSUI PROTEST MBA PAPER LEAK CASE

इंदौर में मंगलवार को एनएसयूआई ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में हुए पेपर लीक मामले को लेकर जंगी प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कुलपति को बर्खास्त करने और अक्षय कांति बम के महाविद्यालय की मान्यता निरस्त करने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

NSUI PROTEST MBA PAPER LEAK CASE
MBA पेपर लीक मामले में NSUI का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:27 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रशासनिक संकुल में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.

NSUI का देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में प्रदर्शन (Etv Bharat)

महाविद्यालय पर लगाया था जुर्माना

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीते दिनों एमबीए की परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में विश्वविद्यालय द्वारा दोषी पाए गए आइडीलिक कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर किया गया है. एक अन्य महाविद्यालय संघवी महाविद्यालय पर भी कार्यवाही की गई है. पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई द्वारा आइडेलिक महाविद्यालय के मान्यता निरस्त किए जाने और महाविद्यालय के मालिक अक्षय बंम पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.

विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं थी जानकारी

महाविद्यालय की मान्यता निरस्त किए जाने की मांग को लेकर इन NSUI द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ और झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिला अध्यक्ष रजत पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाने भेजा. पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस प्रदर्शन की जानकारी नहीं थी न ही किसी भी तरह का ज्ञापन सौंपा गया.

Also Read:

NSUI Protest Bhopal : PM मोदी के सभास्थल से कुछ दूरी पर विरोध में उड़ाए काले गुब्बारे, नर्सिंग की परीक्षाएं कराने की मांग उठाई

DAVV की कार्रवाई पर कांग्रेस का सवाल, बीजेपी नेता अक्षय कांति बम के कॉलेज की मान्यता निरस्त क्यों नहीं की - DAVV MBA PAPER LEAK CASE

MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख की पेनॉल्टी, सांघवी कॉलेज पर भी कार्रवाई - Penalty on Akshay Bam college

भाजपा नेता को बचाने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''विश्वविद्यालय में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं, परंतु दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं जा रही है. पेपर लीक मामले में आइडीलिक कॉलेज की मान्यता निरस्त नहीं की गई है और भाजपा नेता अक्षय बम को बचाने का काम विश्वविद्यालय प्रबंधन कर रहा है.''

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रशासनिक संकुल में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.

NSUI का देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में प्रदर्शन (Etv Bharat)

महाविद्यालय पर लगाया था जुर्माना

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीते दिनों एमबीए की परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में विश्वविद्यालय द्वारा दोषी पाए गए आइडीलिक कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर किया गया है. एक अन्य महाविद्यालय संघवी महाविद्यालय पर भी कार्यवाही की गई है. पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई द्वारा आइडेलिक महाविद्यालय के मान्यता निरस्त किए जाने और महाविद्यालय के मालिक अक्षय बंम पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.

विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं थी जानकारी

महाविद्यालय की मान्यता निरस्त किए जाने की मांग को लेकर इन NSUI द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ और झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिला अध्यक्ष रजत पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाने भेजा. पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस प्रदर्शन की जानकारी नहीं थी न ही किसी भी तरह का ज्ञापन सौंपा गया.

Also Read:

NSUI Protest Bhopal : PM मोदी के सभास्थल से कुछ दूरी पर विरोध में उड़ाए काले गुब्बारे, नर्सिंग की परीक्षाएं कराने की मांग उठाई

DAVV की कार्रवाई पर कांग्रेस का सवाल, बीजेपी नेता अक्षय कांति बम के कॉलेज की मान्यता निरस्त क्यों नहीं की - DAVV MBA PAPER LEAK CASE

MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख की पेनॉल्टी, सांघवी कॉलेज पर भी कार्रवाई - Penalty on Akshay Bam college

भाजपा नेता को बचाने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''विश्वविद्यालय में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं, परंतु दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं जा रही है. पेपर लीक मामले में आइडीलिक कॉलेज की मान्यता निरस्त नहीं की गई है और भाजपा नेता अक्षय बम को बचाने का काम विश्वविद्यालय प्रबंधन कर रहा है.''

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.