इंदौर: महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में जाम गेट पर पिकनिक मनाने पहुंचे आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी और उनकी महिला मित्र के साथ हुई हरकत के बाद पुलिस लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जिस महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई वह फिलहाल पुलिस को अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर उसने एक विनती पुलिस से की है जिसके चलते पुलिस पूरे मामले में काफी चुप्पी साधे हुए है. वहीं दूसरी महिला के पुलिस ने बयान ले लिये हैं.
जाम गेट पर बदमाशों का सैन्य अधिकारियों पर हमला
पूरा मामला इंदौर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर बडगोंदा थाना क्षेत्र जाम गेट पिकनिक स्पॉट का है. जाम गेट के फायरिंग रेंज में आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ पार्टी मनाने के लिए मंगलवार देर रात पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान वहां पर छह आरोपी आए और उन्होंने दोनों ट्रेनी अधिकारी और उनकी महिला मित्रों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसी के साथ एक आर्मी के ट्रेनिंग अधिकारी और उनकी महिला मित्र को 10 लाख रुपए लेने की बात कह कर मौके से भगा दिया. वहीं दूसरे ट्रेनी अधिकारी और उनकी महिला मित्र को बंधक बनाकर रखा. इस दौरान बदमाशों ने बंधक बनाई हुई महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी बंधक बनाए गए आर्मी के ट्रेनी अधिकारी ने पुलिस को दी.
बयान देने की हालत में नहीं दुष्कर्म पीड़िता
पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और उन पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस इस पूरे मामले में आर्मी के ट्रेनी अधिकारियों की महिला मित्रों के पास भी पहुंची और उनके बयान भी लिए लेकिन जिस एक महिला के साथ गलत हरकत हुई है जब पुलिस उसके पास बयान लेने पहुंची तो वह किसी तरह के कोई बयान नहीं दे रही है और वह काफी सदमे में है.
Also Read: खौफनाक क्राइम, आर्मी ट्रेनी ऑफिसर्स को बंधक बनाकर लूटा, गर्लफ्रेंड के साथ सामूहिक दुष्कर्म महू सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर विपक्ष हुआ हमलावर, राहुल, प्रियंका व मायावती ने सरकार को घेरा |
पीड़िता की कराई जाएगी काउंसलिंग
ग्रामीण डीआईजी नीमेश अग्रवाल का कहना है कि, ''पूरे मामले में पुलिस पीड़िता के बयान लेने पहुंची. लेकिन सदमें में होने के चलते पीड़िता ठीक तरीके से बयान नहीं दे पा रही है. उसकी काउंसलिंग की जाएगी उसके बाद महिला के बयान लिये जाएंगे. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही हम उन्हें राउंडअप कर लेंगे.''