ETV Bharat / state

पार्षद ने निगम कर्मचारी को भर भरकर दी गालियां, पुलिस के हाथ लगी वॉइस रिकॉर्डिंग - FIR AGAINST INDORE PARSHAD

पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ गाली-गलौच करने को लेकर मामला दर्ज. इंदौर नगर निगम के कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप है.

INDORE COUNCILOR ACCUSED OF ABUSING
पार्षद पर गाली-गलौच करने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

इंदौर: तुकोगंज थाना क्षेत्र में पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर निगम कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में निगम कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की है. कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी. वहीं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ निगम कर्मचारी को धमकाने और गाली-गलौच करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

जेसीबी और डंपर मांगने का आरोप

इस मामले को लेकर सीएसआई हर्षित वर्मा ने कहा, "पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने जेसीबी और डंपर मांगने को लेकर फोन किया था. इस दौरान उनके द्वारा अभद्र व्यवहार की गई और गाली गलौच किया गया. इसी के साथ देख लेने की धमकी भी दी गई. जिसके कारण सभी जोन के सीएसआई मिलकर थाने पहुंचे हैं और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को फोन रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है. वहीं, इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर से भी की गई है."

निगम के कर्मचारी से बदसलूकी के आरोप में पार्षद पर प्रकरण (ETV Bharat)

'कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे हड़ताल'

हर्षित वर्मा ने कहा, " यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी काम बंद कर हड़ताल करेंगे.'' वहीं, इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, '' तुकोगंज के स्थानीय पार्षद ने निगम कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया. फोन पर गाली-गलौच की थी. इसकी फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास आई थी. थाने ने तत्काल उस पर कार्रवाई की है, एफआईआर दर्ज कर ली गई है."

इंदौर: तुकोगंज थाना क्षेत्र में पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर निगम कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में निगम कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की है. कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी. वहीं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ निगम कर्मचारी को धमकाने और गाली-गलौच करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

जेसीबी और डंपर मांगने का आरोप

इस मामले को लेकर सीएसआई हर्षित वर्मा ने कहा, "पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने जेसीबी और डंपर मांगने को लेकर फोन किया था. इस दौरान उनके द्वारा अभद्र व्यवहार की गई और गाली गलौच किया गया. इसी के साथ देख लेने की धमकी भी दी गई. जिसके कारण सभी जोन के सीएसआई मिलकर थाने पहुंचे हैं और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को फोन रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है. वहीं, इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर से भी की गई है."

निगम के कर्मचारी से बदसलूकी के आरोप में पार्षद पर प्रकरण (ETV Bharat)

'कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे हड़ताल'

हर्षित वर्मा ने कहा, " यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी काम बंद कर हड़ताल करेंगे.'' वहीं, इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, '' तुकोगंज के स्थानीय पार्षद ने निगम कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया. फोन पर गाली-गलौच की थी. इसकी फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास आई थी. थाने ने तत्काल उस पर कार्रवाई की है, एफआईआर दर्ज कर ली गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.