ETV Bharat / state

इंदौर में परिजनों ने ही फैक्ट्री से किया बेदखल, बिजली मीटर के दुरुपयोग की शिकायत - Indore complaint to bijli company - INDORE COMPLAINT TO BIJLI COMPANY

इंदौर में एक फैक्ट्री के पार्टनर का निधन होने के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी व बेटे को बेदखल कर दिया है. फैक्ट्री में मृत व्यक्ति के नाम पर बिजली मीटर लगा है. इसका दुरुपयोग करने का आरोप पत्नी ने लगाया है.

Indore complaint to bijli company
इंदौर में परिजनों ने ही फैक्ट्री से किया बेदखल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 1:36 PM IST

इंदौर। सागर रोड स्थित एक फैक्ट्री में बिजली मीटर का दुरुपयोग होने का आरोप है. इसकी शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पिछले दिनों पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में शबिया बी व उसके लड़के जावेद ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि उसके पति मोहम्मद रियाज राष्ट्रीय प्लास्टिक उद्योग में पार्टनर थे. कंपनी में उसके पति के अलावा उसके जेठानी, सास, ससुर भी पार्टनर हैं. उसके पति मोहम्मद रियाज का निधन हो चुका है.

परिवार के सदस्यों को कंपनी से बेदखल किया

इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें कंपनी से बेदखल कर दिया और किसी तरह की कोई सहायता नहीं दी जा रही है. कंपनी में उनके पति मोहम्मद रियाज के नाम पर बिजली का मीटर भी लगा हुआ है. उस बिजली मीटर का जेठ मोहम्द नियाज़ और उनके लड़के आयाज के द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है. दोनों ने मिलकर मेरे पति के नाम के बिजली के मीटर से दूसरी कंपनी के संचालकों को भी बिजली उपलब्ध करवा दी. उस कंपनी से बिजली के नाम पर वसूली की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिजली चोरी कारना पड़ा भारी, अब 6 साल की कारावास और अर्थदंड की सजा

सरकारी स्कूल के ये हैं हाल.. टीचर्स करते हैं बिजली चोरी, शौचालयों में पड़े ताले

बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत

पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से की. लेकिन अभी तक उन लोगों के खिलाफ कंपनी ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब शिकायतकर्ता पूरे मामले की शिकायत लेकर विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत करने की बात रही है.

इंदौर। सागर रोड स्थित एक फैक्ट्री में बिजली मीटर का दुरुपयोग होने का आरोप है. इसकी शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पिछले दिनों पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में शबिया बी व उसके लड़के जावेद ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि उसके पति मोहम्मद रियाज राष्ट्रीय प्लास्टिक उद्योग में पार्टनर थे. कंपनी में उसके पति के अलावा उसके जेठानी, सास, ससुर भी पार्टनर हैं. उसके पति मोहम्मद रियाज का निधन हो चुका है.

परिवार के सदस्यों को कंपनी से बेदखल किया

इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें कंपनी से बेदखल कर दिया और किसी तरह की कोई सहायता नहीं दी जा रही है. कंपनी में उनके पति मोहम्मद रियाज के नाम पर बिजली का मीटर भी लगा हुआ है. उस बिजली मीटर का जेठ मोहम्द नियाज़ और उनके लड़के आयाज के द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है. दोनों ने मिलकर मेरे पति के नाम के बिजली के मीटर से दूसरी कंपनी के संचालकों को भी बिजली उपलब्ध करवा दी. उस कंपनी से बिजली के नाम पर वसूली की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिजली चोरी कारना पड़ा भारी, अब 6 साल की कारावास और अर्थदंड की सजा

सरकारी स्कूल के ये हैं हाल.. टीचर्स करते हैं बिजली चोरी, शौचालयों में पड़े ताले

बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत

पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से की. लेकिन अभी तक उन लोगों के खिलाफ कंपनी ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब शिकायतकर्ता पूरे मामले की शिकायत लेकर विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत करने की बात रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.