इंदौर. मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डॉक्टर अली असगर को निशाना बनाया और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर रोजाना की तरह अपना क्लिनिक बंद कर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वे दस्तूर गार्डन के पास पहुंचे तो कुछ बाइक सवार बदमाश उन्हें मिले. बदमाशों ने बड़ी चालाकी से अपनी मां के बीमार होने की फर्जी कहानी डॉक्टर को सुनाई और घर चलकर इलाज करने को कहा.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डॉक्टर अली असगर बदमाशों की बातों में आ गए और आरोपियों के साथ चल दिए. जैसे ही डॉक्टर बदमाशों के साथ गए तो एक सुनसान जगह पर बदमाशों ने डॉक्टर को रोका और उनके पास मौजूद 5 हजार रु नगद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. जैसे-तैसे डॉक्टर सुनसान सड़क से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
डॉक्टर के साथ हुई वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू कर दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गरिफ्तारी हो जाएगी.
'' डॉक्टर असगर अली चंदन नगर क्षेत्र में अपना क्लिनिक चलाते हैं और क्लिनिक से लौटते वक्त उन्हें आरोपी और उसके साथियों ने मां के बीमारी होने की बात कही और फिर उनका पर्स, एटीएम आदि चीजें लूट लीं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'' - आनंद यादव, एडिशनल डीसीपी