इंदौर : लंबे समय तक मॉनसून की बेरुखी के बाद इंदौर में पिछले दिनों राहत की बारिश हुई. इससे गर्मी से तो राहत मिल गई पर विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. जल भराव के कारण इंदौर के 15 से अधिक क्षेत्रों में सड़कों पर बड़े गड्ढे भी निर्मित हो गए, जिससे वाहन चालकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार तो हो ही रहे हैं, साथ ही जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है. इसी के चलते आज शहर कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
गड्ढों को फूला माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर हुए गड्ढों को फूला माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और कीचड़ में बैठकर अलग तरह से विरोध करते हुए भी नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इन समस्याओं की जानकारी दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर भी अपनी बात नगर निगम तक पहुंचाने का प्रयास किया.
Read more - मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कई जिलों का कोटा लगभग पूरा, औसत से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश |
उग्र आंदोलन की चेतावनी
शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव कहा, '' सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है. बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं. इनका निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' इसके साथ ही शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने इंदौर नगर निगम को जमकर आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भी दे डाली.''