इंदौर : हर साल रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सेंट्रल जेल की महिला कैदियों द्वारा राखियां बनाई जाती हैं और फिर इन्हें जेल के बाहर ही काउंटर लगाकर बेचा जाता है. लेकिन इस बार की राखी मेकिंग कुछ खास है. दरअसल, महिला कैदियों द्वारा इस बार मुख्य रूप से अयोध्या में बने राम मंदिर और महाकाल मंदिर की थीम पर राखी बनाई जा रही हैं.
जेल में राखी की धूम
इंदौर सेंट्रल जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया, '' महिला कैदियों के द्वारा इस बार अलग-अलग तरह की राखी बनाई जा रही है. 19 अगस्त को राखी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जहां बाजार में अलग-अलग तरह की राखी बनाकर बेची जा रही हैं, तो वहीं सेंट्रल जेल प्रबंधन ने भी महिला बंदियों के माध्यम से अलग-अलग तरह की राखी बनवाना शुरू कर दी है. इंदौर सेंट्रल जेल में महिला कैदियों द्वारा महाकाल स्पेशल राखी के साथ ही राम दरबार स्पेशल राखी बनाई है, जो काफी आकर्षक हैं.''
Read more - 1 करोड़ राम नाम के साथ भक्तिमय हुआ इंदौर जेल, कैदियों ने किया सुंदरकांड, जेलर ने गाई राम धुन |
बाजार से कम कीमत पर बेची जाएंगी राखी
जेल अधीक्षक के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मंदिर की प्रतिकृति से संबंधित राखियां बनाई गई हैं, जिनकी काफी डिमांड हैं. इन राखियों को इंदौर सेंट्रल जेल के बाहर ही काउंटर लगाकर बेचा जाएगा, जिनकी कीमात बाजार में मिलने वाली राखियों से काफी कम भी रहेगी.