इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना में इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट प्रबंधन ने शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक महिला अफसर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि एयर इंडिया की उड़ान नंबर ए 636 दिल्ली से इंदौर और मुंबई जाती है. इस फ्लाइट में शाम को करीब 5:08 पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरा संदेश मिला.
मैसेज कहां से जनरेट हुआ, इसकी जांच जारी
मैसेज में लिखा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखा है. जैसे ही एयर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी लगी उन्होंने सबसे पहले इसकी शिकायत एयरपोर्ट प्रबंधन से. एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस मामले में डीसीपी विनोद मीणा का कहना है "मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ये ट्रेस कर रही है कि मैसेज कहां से जनरेट किया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... मेल से इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, लिखा "हम दुनिया से अकेले लड़ रहे" शारजाह से उड़ा पाकिस्तानी कपल दिल्ली की वजाय पहुंचा इंदौर एयरपोर्ट, जांच में पकड़े गए |
एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही पुलिस भी परेशान
गौरतलब है कि बीते 15 दिन से कभी एयरपोर्ट तो कभी प्लेन को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन पुलिस अभी तक धमकी देने वाले तक नहीं पहुंच पा रही है. सवाल ये भी उठता है कि इन धमकियों के पीछे किसका हाथ है. धमकी देने वालों के मंसूबे आखिर क्या हैं. क्योंकि ये धमकियां कोरी अफवाह निकल रही हैं. वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही पुलिस भी ऐसी धमिकयों से परेशान हैं. साथ ही अलर्ट भी हैं.