ETV Bharat / state

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, खिलाड़ियों ने लिया आशीर्वाद - Indian women cricket team - INDIAN WOMEN CRICKET TEAM

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team reached Vrindavan) की खिलाड़ी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महाराज जी का आशीर्वाद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 1:53 PM IST

ो

मथुरा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. यहां महिला क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए उनके आश्रम पहुंचे. यहां काफी देर तक महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महाराज का आशीर्वाद लेकर उनके साथ आध्यात्म पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने सामने आने वाली परेशानियों को बताया.

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बताया कि कभी-कभी कुछ चीज खराब चली जाती है तो उसकी वजह से मन बहुत परेशान हो जाता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी बड़े मैच होते हैं तो किसी न किसी को चोट लग जाती है. हमेशा यही होता है तो मन में विचार आता है कि हमेशा ऐसा क्यों होता है? इस सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा कि कोई भी खेल हो उसमें चोट लगती है. जैसे कि हम लोग संत मार्ग में हैं तो हमें काम की चोट, क्रोध की चोट, मोह और लाभ की चोट. यह सब अंदर की बातें हैं. उन्हीं चोटों को खाकर कोई महापुरुष बन जाता है, कुश्ती में व्यक्ति चोट खा खाकर पहलवान बन जाता है. हम यह विश्वास करें कि आगे से हमारा प्रयास ऐसा होगा कि हम नहीं गिरेंगे, हमें चोट नहीं लगेगी. बड़ी चोट असावधानी से होती है. अगर असावधानी हुई तो बड़ी चोट लगेगी, नहीं तो नहीं लगेगी. आप पहले से इतना तैयार रहिए, अगर आप दौड़ रहे हैं आप गेंद पकड़ रहे हैं, छोटे-मोटे तरीके से गिरने में जो चोट लगती है उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. तब जब आप चूक करेंगे, बाल लग जाना या फिर आपकी दौड़ में ऐसी कोई घटना घट जाना, उसको हम अभ्यास के द्वारा दूर करें तो अच्छा है. एक बार हम उसको समझें की कैसे चोट लगी, आगे इसका अभ्यास करें तो दोबारा नहीं होगा, ऐसा नहीं है कि हर बार आपको चोट लगेगी.


महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ने कहा कि महाराज मैं अपना धैर्य खो देती हूं. इस पर महाराज जी ने कहा कि हमेशा राधा राधा जपना. यह ऐसी औषधि है कि इसके बाद आप खुद अनुभव करेंगे. मेरे कहने से आप केवल 10 मिनट के लिए शुरू कर दीजिए. हम यह नहीं कहते कि आप बैठकर कीजिए. आप अभ्यास करने के बाद भी केवल 10 मिनट राधा राधा कहेंगे तो आपको बहुत लाभ मिलेगा. भगवान के नाम में अपार शक्ति है. हम मनुष्य की शक्ति से अपने मन पर विजय प्राप्त नहीं कर सकते. हमारे अंदर धैर्य आना, सहनशीलता आना, दुख में घबराना नहीं, हारने में दुखी नहीं होना. बड़े-बड़े लोग हारने में रो बैठते हैं और विजय में नाच उठते हैं. हमें विजय में नाचना चाहिए. लेकिन, हार में रोना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, बोले- यहां आकर मिलती है नई ऊर्जा

यह भी पढ़ें : रवि किशन पहुंचे धर्म नगरी वृंदावन, कहा- वृंदावन से गोरखपुर के लिए चलेगी ट्रेन

ो

मथुरा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. यहां महिला क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए उनके आश्रम पहुंचे. यहां काफी देर तक महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महाराज का आशीर्वाद लेकर उनके साथ आध्यात्म पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने सामने आने वाली परेशानियों को बताया.

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बताया कि कभी-कभी कुछ चीज खराब चली जाती है तो उसकी वजह से मन बहुत परेशान हो जाता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी बड़े मैच होते हैं तो किसी न किसी को चोट लग जाती है. हमेशा यही होता है तो मन में विचार आता है कि हमेशा ऐसा क्यों होता है? इस सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा कि कोई भी खेल हो उसमें चोट लगती है. जैसे कि हम लोग संत मार्ग में हैं तो हमें काम की चोट, क्रोध की चोट, मोह और लाभ की चोट. यह सब अंदर की बातें हैं. उन्हीं चोटों को खाकर कोई महापुरुष बन जाता है, कुश्ती में व्यक्ति चोट खा खाकर पहलवान बन जाता है. हम यह विश्वास करें कि आगे से हमारा प्रयास ऐसा होगा कि हम नहीं गिरेंगे, हमें चोट नहीं लगेगी. बड़ी चोट असावधानी से होती है. अगर असावधानी हुई तो बड़ी चोट लगेगी, नहीं तो नहीं लगेगी. आप पहले से इतना तैयार रहिए, अगर आप दौड़ रहे हैं आप गेंद पकड़ रहे हैं, छोटे-मोटे तरीके से गिरने में जो चोट लगती है उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. तब जब आप चूक करेंगे, बाल लग जाना या फिर आपकी दौड़ में ऐसी कोई घटना घट जाना, उसको हम अभ्यास के द्वारा दूर करें तो अच्छा है. एक बार हम उसको समझें की कैसे चोट लगी, आगे इसका अभ्यास करें तो दोबारा नहीं होगा, ऐसा नहीं है कि हर बार आपको चोट लगेगी.


महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ने कहा कि महाराज मैं अपना धैर्य खो देती हूं. इस पर महाराज जी ने कहा कि हमेशा राधा राधा जपना. यह ऐसी औषधि है कि इसके बाद आप खुद अनुभव करेंगे. मेरे कहने से आप केवल 10 मिनट के लिए शुरू कर दीजिए. हम यह नहीं कहते कि आप बैठकर कीजिए. आप अभ्यास करने के बाद भी केवल 10 मिनट राधा राधा कहेंगे तो आपको बहुत लाभ मिलेगा. भगवान के नाम में अपार शक्ति है. हम मनुष्य की शक्ति से अपने मन पर विजय प्राप्त नहीं कर सकते. हमारे अंदर धैर्य आना, सहनशीलता आना, दुख में घबराना नहीं, हारने में दुखी नहीं होना. बड़े-बड़े लोग हारने में रो बैठते हैं और विजय में नाच उठते हैं. हमें विजय में नाचना चाहिए. लेकिन, हार में रोना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, बोले- यहां आकर मिलती है नई ऊर्जा

यह भी पढ़ें : रवि किशन पहुंचे धर्म नगरी वृंदावन, कहा- वृंदावन से गोरखपुर के लिए चलेगी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.