ETV Bharat / state

छुक छुक चलने वाली 5 ट्रेनें बनी सुपर फास्ट, घंटों का सफर होगा मिनटों में, रफ्तार देख यात्री उछले - INDIAN RAILWAYS CONVERTED 5 TRAINS

भारतीय रेलवे ने पांच ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में तब्दील कर दिया है. इससे यात्री झटपट अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे.

INDIAN RAILWAYS converted 5 TRAINS
पांच ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेन में तब्दील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 4:29 PM IST

5 Superfast Train: भारतीय रेल विभाग समय समय पर अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बड़े बदलाव करता रहता है. अब एक बार फिर ऐसा ही फैसला भारतीय रेलवे ने लिया है. जिसके तहत पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को अब सुपरफास्ट बना दिया गया है. ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के सफर में समय की काफी बचत होगी.

सुपरफास्ट बनीं पांच एक्सप्रेस ट्रेनें
यह सभी जानते हैं कि मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार अलग अलग होती है और साथ ही इन के हॉट यानी स्टॉपेज भी उसी कैटेगरी के हिसाब से होते हैं. ऐसे में रेलवे ने अब पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को बदल कर सुपरफास्ट कैटगरी में शिफ्ट कर दिया है. जिससे इन ट्रेनों के ट्रैवल टाइम को कम किया जा सके.

ETV Bharat
भारत में रॉकेट बनीं 5 ट्रेनें (AMRITSAR EXPRESS FARE DETAILS)

कौन कौन सी ट्रेनों को बनाया सुपर फास्ट
भारतीय रेलवे द्वारा पांच गाड़ियों को सुपरफास्ट बनाया गया है. ये गाड़ियां एक जनवरी से सुपरफास्ट कैटगरी के तहत यात्रा करेंगी. जिनमें चार ट्रेन भोपाल और ग्वालियर के बीच सफर करती हैं. झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार के मुताबिक, ''डब्ल्यूसीआर द्वारा इन ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बना दिया गया है. वर्तमान में यह गाड़ियां ग्वालियर झांसी भोपाल रूट पर रोजाना यात्रा तय करती हैं. इनके अलावा लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अब सुपरफास्ट बनाया गया है.

INDIAN RAILWAYS TRANSFORM 5 TRAINS
झटपट डेस्टिनेशन तक पहुचेंगे यात्री (ETV Bharat)

Also Read:

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पैकैज डिटेल्स

तूफान मचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी, 160 की स्पीड के लिए तैयार हुआ एमपी में ट्रैक

किराये से लेकर समय तक में आएगा अंतर
रेल विभाग द्वारा इन पांच ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाने के बाद कुछ बदलाव भी करने होंगे. जैसे कि यात्रियों को एक ओर सफर करने में समय कम लगेगा तो वहीं किराये का ज्यादा भुगतान करना होगा. रेलवे का दावा है कि सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को यात्रा में 40-50 मिनट समय की बचत होगी. तो वहीं जनरल कोच पर 20 रुपये और स्लीपर कोच में रिजर्वेशन पर साठ रुपये अधिक किराया देना होगा. हालांकि समय की बचत के लिए सुपरफास्ट कैटगरी में ट्रांसफर होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी.

5 Superfast Train: भारतीय रेल विभाग समय समय पर अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बड़े बदलाव करता रहता है. अब एक बार फिर ऐसा ही फैसला भारतीय रेलवे ने लिया है. जिसके तहत पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को अब सुपरफास्ट बना दिया गया है. ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के सफर में समय की काफी बचत होगी.

सुपरफास्ट बनीं पांच एक्सप्रेस ट्रेनें
यह सभी जानते हैं कि मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार अलग अलग होती है और साथ ही इन के हॉट यानी स्टॉपेज भी उसी कैटेगरी के हिसाब से होते हैं. ऐसे में रेलवे ने अब पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को बदल कर सुपरफास्ट कैटगरी में शिफ्ट कर दिया है. जिससे इन ट्रेनों के ट्रैवल टाइम को कम किया जा सके.

ETV Bharat
भारत में रॉकेट बनीं 5 ट्रेनें (AMRITSAR EXPRESS FARE DETAILS)

कौन कौन सी ट्रेनों को बनाया सुपर फास्ट
भारतीय रेलवे द्वारा पांच गाड़ियों को सुपरफास्ट बनाया गया है. ये गाड़ियां एक जनवरी से सुपरफास्ट कैटगरी के तहत यात्रा करेंगी. जिनमें चार ट्रेन भोपाल और ग्वालियर के बीच सफर करती हैं. झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार के मुताबिक, ''डब्ल्यूसीआर द्वारा इन ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बना दिया गया है. वर्तमान में यह गाड़ियां ग्वालियर झांसी भोपाल रूट पर रोजाना यात्रा तय करती हैं. इनके अलावा लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अब सुपरफास्ट बनाया गया है.

INDIAN RAILWAYS TRANSFORM 5 TRAINS
झटपट डेस्टिनेशन तक पहुचेंगे यात्री (ETV Bharat)

Also Read:

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पैकैज डिटेल्स

तूफान मचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी, 160 की स्पीड के लिए तैयार हुआ एमपी में ट्रैक

किराये से लेकर समय तक में आएगा अंतर
रेल विभाग द्वारा इन पांच ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाने के बाद कुछ बदलाव भी करने होंगे. जैसे कि यात्रियों को एक ओर सफर करने में समय कम लगेगा तो वहीं किराये का ज्यादा भुगतान करना होगा. रेलवे का दावा है कि सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को यात्रा में 40-50 मिनट समय की बचत होगी. तो वहीं जनरल कोच पर 20 रुपये और स्लीपर कोच में रिजर्वेशन पर साठ रुपये अधिक किराया देना होगा. हालांकि समय की बचत के लिए सुपरफास्ट कैटगरी में ट्रांसफर होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी.

Last Updated : Nov 7, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.