ETV Bharat / state

भारतीय सेना का युद्धाभ्यास जारी, जवानों ने फील्ड फायरिंग रेंज शौर्य का दिया परिचय - थार के रेगिस्तान युद्धाभ्यास

भारतीय सेना ने थार के रेगिस्तान को थर्रा कर अपने शौर्य पराक्रम व युद्ध कौशल का शानदार परिचय दिया. इस युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने रेंज में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया और अपने अत्याधुनिक हथियारों से दुश्मन पर हमला कर उसके काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया.

भारतीय सेना का युद्धाभ्यास
भारतीय सेना का युद्धाभ्यास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 7:43 PM IST

जैसलमेर. अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर बसे सीमावर्ती जैसलमेर जिला इन दिनों भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और युद्ध कौशल का साक्षी बन रहा है. भारतीय सेना की ओर से जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है.

कठोर इलाके में किया प्रशिक्षण : सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में कोणार्क गनर्स ने सटीक निशाने लगाकर अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के लिए फील्ड फायरिंग रेंज के कठोर इलाके में प्रशिक्षण किया. इस अभ्यास से जवानों को युद्ध कौशल के सत्यापन और उबड़-खाबड़ इलाके में अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहायता मिलेगी. साथ ही सेना के जवान इसके लिए परिपक्व होंगे और भविष्य की चुनौतियों के लिए सशक्त होंगे.

पढ़ें. भारतीय सेना के शौर्य से 'थर्राया' थार, देखें तस्वीरें

सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास का आयोजन भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की ओर से किया गया, जिसमें जवानों को आपात परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि सेना की ओर से समय समय पर युद्धाभ्यास करवाया जाता है, ताकि जवानों को युद्ध के हालात में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने रेंज में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया और अपने अत्याधुनिक हथियारों से दुश्मन पर हमला कर उसके काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जवानों को विषम परिस्थितियों में टीम वर्क से युद्ध के मैदान में उतरकर दुश्मन पर हमला करने और इसके बाद टीम वर्क की बदौलत दुश्मन पर जीत हासिल करने का प्रशिक्षण देना था.

जैसलमेर. अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर बसे सीमावर्ती जैसलमेर जिला इन दिनों भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और युद्ध कौशल का साक्षी बन रहा है. भारतीय सेना की ओर से जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है.

कठोर इलाके में किया प्रशिक्षण : सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में कोणार्क गनर्स ने सटीक निशाने लगाकर अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के लिए फील्ड फायरिंग रेंज के कठोर इलाके में प्रशिक्षण किया. इस अभ्यास से जवानों को युद्ध कौशल के सत्यापन और उबड़-खाबड़ इलाके में अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहायता मिलेगी. साथ ही सेना के जवान इसके लिए परिपक्व होंगे और भविष्य की चुनौतियों के लिए सशक्त होंगे.

पढ़ें. भारतीय सेना के शौर्य से 'थर्राया' थार, देखें तस्वीरें

सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास का आयोजन भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की ओर से किया गया, जिसमें जवानों को आपात परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि सेना की ओर से समय समय पर युद्धाभ्यास करवाया जाता है, ताकि जवानों को युद्ध के हालात में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने रेंज में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया और अपने अत्याधुनिक हथियारों से दुश्मन पर हमला कर उसके काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जवानों को विषम परिस्थितियों में टीम वर्क से युद्ध के मैदान में उतरकर दुश्मन पर हमला करने और इसके बाद टीम वर्क की बदौलत दुश्मन पर जीत हासिल करने का प्रशिक्षण देना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.