ETV Bharat / state

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय टीम में चयन - India U19 Squad - INDIA U19 SQUAD

Bharatpur Fast Bowler Chetan Sharma, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय टीम में चयन हुआ है. अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैंप में चेतन शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका चयन किया गया है.

India U19 Squad
चेतन शर्मा का चयन (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 6:01 PM IST

भरतपुर: जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 18 वर्षीय चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैंप में चेतन शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका चयन किया है. चेतन शर्मा का चयन होने पर प्रशंसकों और शहरवासियों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी कर और मिठाई वितरण कर खुशी जताई.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैम्प में चेतन शर्मा ने अच्छा परफॉर्म किया था. इसी परफॉर्मेंस के आधार पर चेतन का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है. चेतन दाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैं. तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत आ रही है. यह सीरीज 21 सितंबर से 26 सितंबर तक पांडिचेरी में होगी.

पढ़ें : राहुल द्रविड़ का बेटा दिखाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा, अंडर 19 टीम में मिली जगह - Rahul Dravid Son Selected U19

इसमें कुल तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे, साथ ही इस सीरीज में दो टेस्ट मैच भी होंगे, जो कि 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई, तमिलनाडु में चार दिवसीय मैच होंगे. चेतन शर्मा के चयन पर शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर जश्न मनाया गया. मिठाइयां बांटी गईं व जोरदार हवाई आतिशबाजी की गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी समेत शहर के क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे. सभी ने चेतन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

भरतपुर: जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 18 वर्षीय चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैंप में चेतन शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका चयन किया है. चेतन शर्मा का चयन होने पर प्रशंसकों और शहरवासियों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी कर और मिठाई वितरण कर खुशी जताई.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैम्प में चेतन शर्मा ने अच्छा परफॉर्म किया था. इसी परफॉर्मेंस के आधार पर चेतन का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है. चेतन दाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैं. तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत आ रही है. यह सीरीज 21 सितंबर से 26 सितंबर तक पांडिचेरी में होगी.

पढ़ें : राहुल द्रविड़ का बेटा दिखाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा, अंडर 19 टीम में मिली जगह - Rahul Dravid Son Selected U19

इसमें कुल तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे, साथ ही इस सीरीज में दो टेस्ट मैच भी होंगे, जो कि 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई, तमिलनाडु में चार दिवसीय मैच होंगे. चेतन शर्मा के चयन पर शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर जश्न मनाया गया. मिठाइयां बांटी गईं व जोरदार हवाई आतिशबाजी की गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी समेत शहर के क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे. सभी ने चेतन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.