शिमला: देश में 4 जून को इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. अब तक हुए चार चरणों के लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है. यह बात शिमला में आयोजित इंडी गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री व शिमला संसदीय सीट चुनाव प्रभारी रोहित ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच होने जा रहा है. जो देश की दिशा और दशा को तय करेगा. इसलिए देश की जनता को एकजुट होकर इंडी गठबंधन की सरकार को सत्ता में लाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर वोट का विभाजन न हो इसलिए इंडी गठबंधन का निर्माण किया गया है. जो 2024 में भाजपा के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है.
'इंडी गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन'
रोहित ठाकुर ने कहा कि अब तक हुए लोकसभा के चार चरणों में इंडी गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 और 2019 में की गई घोषणाएं धरातल पर नहीं दिखी हैं. जिससे आहत होकर देश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की देव तुल्य जनता जनार्दन कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देगी. जिसमें इंडी गठबंधन के सभी मुख्य घटक दल मुख्य भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने प्रदेश सरकार को ऑपरेशन लोटस के तहत गिरने का प्रयास किया था, उसका रिजल्ट अब 4 जून को दिखाई देगा. रोहित ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव नैतिकता व अनैतिकता, अच्छाई व बुराई और धनबल व जनबल का होगा.
'आजादी के बाद ये चुनाव असाधारण'
इंडी गठबंधन के सहयोगी माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद यह साधारण चुनाव नहीं बल्कि असाधारण चुनाव है. जहां दो राज्यों के मौजूदा मुख्यमंत्री को पीएम मोदी ने संविधान के विरुद्ध कार्य करते हुए ईडी के माध्यम से जेल के अंदर भेजा है. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि माकपा इंडी गठबंधन का अनुमोदन करती है और प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए काम करेगी. सिंघा ने कहा कि आज देश खतरे में है. जहां पीएम मोदी संविधान को समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इंडी गठबंधन हर दिन चुनाव आयोग के पास पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं की कोई ना कोई शिकायत करता है, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
'भाजपा जुमला पार्टी, जिसमें रंगा और बिल्ला'
इंडी गठबंधन के सहयोगी आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में कांग्रेस का साथ देने की बात कही है. पार्टी के कन्वीनर व प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सुरजीत ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्व में पीएम मोदी ने जो देश की जनता के साथ वादे किए थे, वे एक भी पूरे नहीं हुए हैं. इसलिए भाजपा जुमला पार्टी है, जिसमें दो रंगा-बिल्ला पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं. सुरजीत ठाकुर ने भाजपा से पूछा कि पीएम मोदी ने 2014 में बुलेट ट्रेन के सपने दिखाए थे, युवाओं को 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, किसानों की आय दो गुणा करने की बात कही थी, सौ स्मार्ट सिटी और विदेशों से काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन आज न तो वह बुलेट ट्रेन आई और न ही युवाओं को नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि आज देश के हालत ये हो गई है कि देश पर 2014 में जो 55 लाख करोड़ का कर्ज था, वह बढ़कर अब 205 लाख करोड़ हो गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने 35 रुपये लीटर पेट्रोल देने और रसोई गैस की कीमत कम करने की बात कही थी, जो आज 430 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है. उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि अच्छे दिन तब आएंगे जब यह जुमलेबाज जाएंगे.
'केंद्र की भाजपा सरकार किसान और बागवान विरोधी'
सीपीआई के प्रदेश सचिव भाग सिंह ने कहा कि जिस तरह से जर्मनी के अंदर हिटलर ने तानाशाही अपनाई थी. आज भाजपा राज में हमारा देश भी यह दंश झेल रहा है. उन्होंने कहा है कि इस बार लोकसभा का चुनाव देश के लोकतंत्र और देश के भविष्य को बचाने का चुनाव है. भाग सिंह ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और महिला विरोधी सरकार है. जिसने किसानों के लिए तीन काले कानून लाए थे, लेकिन किसानों के आगे नतमस्तक होकर पीएम मोदी को काले कानूनों को वापिस लेना पड़ा था. इसी तरह देश के मुख्य रीड की हड्डी मजदूरों के लिए जो 44 लेबर कानून थे, उन्हें खत्म कर 4 कानून लाए हैं. जिसका सीपीआई विरोध करती है. उन्होंने कहा है कि तीन कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के चलते 1 हजार से अधिक किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिसका खामियाजा अब मोदी सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.