ETV Bharat / state

विकासनगर में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का जनसंपर्क, कहा- इस बार हो रहा जनता वर्सेस राजशाही का चुनाव - Tehri Seat Candidate Bobby Panwar - TEHRI SEAT CANDIDATE BOBBY PANWAR

Independent Candidate Bobby Panwar टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने विकासनगर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से जन समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जनता वर्सेस राजशाही का है. वो मुद्दों की राजनीति करने मैदान में उतरे हैं.

Bobby Panwar in Vikasnagar
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 8:22 PM IST

विकासनगर में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का जनसंपर्क

विकासनगर: टिहरी लोकसभा सीट पर चुनाव रोचक होता जा रहा है. जहां कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं तो बीजेपी से माला राज्य लक्ष्मी शाह जीत का हैट्रिक लगाने के बाद फिर से चुनाव लड़ रही हैं. जबकि, बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भी ताल ठोकी है. इसी कड़ी में बॉबी पंवार ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के बाड़वाला में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. जहां उन्होंने लोगों से जन समर्थन मांगा.

बीजेपी सांसद पर हमला: टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने विकासनगर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. बाड़वाला में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने राजशाही परिवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है, लेकिन सांसद कभी जनता के बीच नहीं गई. सांसद निधि क्षेत्र के विकास के लिए आती है, वो भी वापस चली जाती है. यह क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है. कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया है. उन्होंने कहा कि अब टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.

बॉबी पंवार ने कहा- लड़ रहे मुद्दों की लड़ाई: निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा कि हम जनता के बीच बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मूल निवास, जल-जंगल-जमीन जैसे मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. इन मुद्दों को वो सड़क से संसद तक ले जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल चुनाव आते ही पेट्रोल-डीजल के रेट कम कर जनता को भ्रमित कर रही है. जबकि, चुनाव के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

अग्निपथ योजना को लेकर घेरा: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास है कि एक परिवार से कम से कम एक युवा देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती होने के लिए सड़क पर चप्पल में भी दौड़ लगाता है. बावजूद इसके सत्ताधारी दल अग्निपथ योजना लेकर आया. जिससे यहां के युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट गया. साथ ही कहा कि बीजेपी की भ्रमित करने वाली योजनाएं हैं. टिहरी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. वो लोकसभा पहुंचने पर युवाओं की आवाज को संसद में उठाने का काम करेंगे.

बॉबी पंवार ने कहा कि टिहरी में परिपाटी रही है कि जिन लोगों की सत्ता रही, उसी सत्ताधारी दल ने राजशाही परिवार को टिकट देने का काम किया है. उनका आरोप था कि टिहरी सांसद ने क्षेत्र की उपेक्षा की. अब चुनाव कांग्रेस वर्सेस बीजेपी का नहीं रहा है. आज चुनाव आम जनता वर्सेस राजशाही का हो चुका है. आज तक के इतिहास में कोई भी राष्ट्रीय दल या कोई भी दल अपने प्रत्याशी के साथ मुद्दों की राजनीति नहीं कर पाया है. इसलिए वो मैदान में उतरे हैं और मुद्दों की राजनीति करने आए हैं.

टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता रचने जा रही इतिहास: बॉबी पंवार ने कहा कि जिस प्रकार का समर्थन और प्यार टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता का मिल रहा है, उन्हें उम्मीद और पूरा विश्वास है कि इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता इतिहास रचने जा रही है. यहां की जनता इतिहास का नया अध्याय लिखने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का जनसंपर्क

विकासनगर: टिहरी लोकसभा सीट पर चुनाव रोचक होता जा रहा है. जहां कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं तो बीजेपी से माला राज्य लक्ष्मी शाह जीत का हैट्रिक लगाने के बाद फिर से चुनाव लड़ रही हैं. जबकि, बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भी ताल ठोकी है. इसी कड़ी में बॉबी पंवार ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के बाड़वाला में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. जहां उन्होंने लोगों से जन समर्थन मांगा.

बीजेपी सांसद पर हमला: टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने विकासनगर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. बाड़वाला में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने राजशाही परिवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है, लेकिन सांसद कभी जनता के बीच नहीं गई. सांसद निधि क्षेत्र के विकास के लिए आती है, वो भी वापस चली जाती है. यह क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है. कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया है. उन्होंने कहा कि अब टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.

बॉबी पंवार ने कहा- लड़ रहे मुद्दों की लड़ाई: निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा कि हम जनता के बीच बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मूल निवास, जल-जंगल-जमीन जैसे मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. इन मुद्दों को वो सड़क से संसद तक ले जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल चुनाव आते ही पेट्रोल-डीजल के रेट कम कर जनता को भ्रमित कर रही है. जबकि, चुनाव के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

अग्निपथ योजना को लेकर घेरा: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास है कि एक परिवार से कम से कम एक युवा देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती होने के लिए सड़क पर चप्पल में भी दौड़ लगाता है. बावजूद इसके सत्ताधारी दल अग्निपथ योजना लेकर आया. जिससे यहां के युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट गया. साथ ही कहा कि बीजेपी की भ्रमित करने वाली योजनाएं हैं. टिहरी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. वो लोकसभा पहुंचने पर युवाओं की आवाज को संसद में उठाने का काम करेंगे.

बॉबी पंवार ने कहा कि टिहरी में परिपाटी रही है कि जिन लोगों की सत्ता रही, उसी सत्ताधारी दल ने राजशाही परिवार को टिकट देने का काम किया है. उनका आरोप था कि टिहरी सांसद ने क्षेत्र की उपेक्षा की. अब चुनाव कांग्रेस वर्सेस बीजेपी का नहीं रहा है. आज चुनाव आम जनता वर्सेस राजशाही का हो चुका है. आज तक के इतिहास में कोई भी राष्ट्रीय दल या कोई भी दल अपने प्रत्याशी के साथ मुद्दों की राजनीति नहीं कर पाया है. इसलिए वो मैदान में उतरे हैं और मुद्दों की राजनीति करने आए हैं.

टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता रचने जा रही इतिहास: बॉबी पंवार ने कहा कि जिस प्रकार का समर्थन और प्यार टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता का मिल रहा है, उन्हें उम्मीद और पूरा विश्वास है कि इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता इतिहास रचने जा रही है. यहां की जनता इतिहास का नया अध्याय लिखने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 29, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.