राजनांदगांव/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. 15 अगस्त से पहले पूरा छत्तीसगढ़ आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. राजनांदगांव शहर में स्वतंत्रता दौड़ लगाई गई. एमसीबी में स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई. इसके साथ ही बेमेतरा में तिरंगा यात्रा निकालने के साथ ही लोगों को नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई.
राजनांदगांव में आजादी का जश्न: राजनांदगांव शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 15 अगस्त से पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिले के गणमान्य लोगों के साथ अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया. स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कर लोगों में सद्भावना का संदेश दिया गया.
राजनांदगांव में 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें संगीत, गीत और अन्य माध्यमों से स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है :संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव
एमसीबी में स्वास्थ्य मंत्री ने निकाली तिरंगा रैली: पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली. चिरमिरी क्षेत्र में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बाइक चलाते नजर आए. यात्रा के दौरान लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक बाइकों का तांता लग रहा, जिसमें भारी संख्या में लोग अपने-अपने वाहनों से तिरंगा लहराते नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील किए.
प्रधानमंत्री मोदी के आह्नान पर 9 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है, जिससे देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिले. राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़े. -दीपेश साहू, विधायक, बेमेतरा
बेमेतरा में तिरंगा यात्रा के दौरान नशामुक्ति की दिलाई गई शपथ: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बेमेतरा का ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय आयोजन कराए जा रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेमेतरा में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा बेमेतरा जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहोंसे गुजरा. इस दौरान लोगों को नशा से मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई.