ETV Bharat / state

15 अगस्त को जन्मी थीं भारत की ये महान हस्तियां, लिस्ट के आखिरी शख्य ने आजादी के दिन ली थी पहली सांस - famous personalities born 15 august - FAMOUS PERSONALITIES BORN 15 AUGUST

देश की आजादी व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन सभी देशवासी खुशियां मनाते है. इस दिन कई महान शख्सियतों का जन्म दिन भी होता है. जिनका देश की आजादी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में महान योगदान है.

FAMOUS PERSONALITIES BORN 15 AUGUST
15 अगस्त को जन्मी भारत की महान हस्तियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 8:34 AM IST

FAMOUS PERSONALITIES BORN 15 AUGUST: 15 अगस्त के दिन हम सभी देश की आजादी का जश्न मनाते हैं. 78 साल पहले आज ही के दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 15 अगस्त के दिन भारत की महान शख़्सियतों का जन्मदिन भी है. जिनका योगदान भारत में अलग अलग क्षेत्रों में रहा है. आइए जानते हैं उन महान लोगों के बारे में जो 15 अगस्त के दिन जन्मे थे.

अरबिन्दो घोष

भारत के प्रसिद्ध कवि, योग गुरु और दार्शनिक अरबिन्दो घोष का जन्म कोलकाता में 15 अगस्त 1872 को हुआ था. इन्होंने भारत की आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कवि के रूप में उनके विचार और रचनाओं को महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. उन्होंने जीवन के आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन विचार किया, जो आज भी रिसर्च और डिस्कशन का विषय माना जाता है. आज भी उनका नाम आध्यात्मिक सुधारक के तौर पर प्रसिद्ध है.

15 AUGUST INDEPENDENCE DAY HISTORY
उस्ताद अमीर खां का शास्त्रीय संगीत में बड़ा योगदान है (ETV Bharat)

उस्ताद अमीर खां

भारतीय शास्त्रीय संगीत के बड़े गायक और संगीत जगत के दिग्गज उस्ताद अमीर खान का भी जन्म 15 अगस्त के दिन इंदौर के भिंडी बाजार में साल 1912 में हुआ था. उन्होंने भारतीय संगीत को नई दिशा दी. गायक के तौर पर तराना में खास शैली को नया रूप देने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. उनके संगीत की गहरी छाप आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में हैं.

श्यामलाल बाबू राय (इंदीवर)

फिल्म जगत के मशहूर इंदीवर म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड माने जाते हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनके गीतों का योगदान आज भी यादगार है. उन्होंने 300 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में एक हजार से ज्यादा गीत लिखे थे. बताया जाता है कि श्यामलाल बाबू यानि इंदीवर का भी जन्म 15 अगस्त 1924 को हुआ था.

FAMOUS ATRESS RAKHI GULZAR BIRTHDAY
राखी को 2003 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया (ETV Bharat)

फजल ताबिश

आजादी से पहले ही 15 अगस्त 1933 को फजल ताबिश का जन्म मध्य भारत के भोपाल में हुआ था. ताबिश अपने जमाने के बेहतरीन उर्दू साहित्यकार और अदाकार थे. उनकी रचनायें उर्दू साहित्य जगत में महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं.

यहां पढ़ें...

जिस स्कूल में पढ़े वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने फहराया तिरंगा, बोले- 'वंदे मातरम बोलने में दिक्कत तो छोड़ दें राष्ट्र'

विद्रोह से डर गए थे अंग्रेज! इतिहास का एक अनदेखा पन्ना जबलपुर का सैन्य विद्रोह, कौन थे इसके नायक

प्राण कुमार शर्मा

बचपन में चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स तो खूब पढ़ी होंगी. इन किरदारों के जनक प्राणकुमार शर्मा थे. ब्रिटिश भारत के कसूर में जन्मे प्राण कुमार शर्मा आज तक के सबसे मशहूर कार्टूनिस्ट में शुमार हैं. उन्हें भारतीय कार्टून जगत में 'सरपंच' की उपाधि दी गई. जिन्होंने विदेशी कॉमिक पात्रों के मुकाबले पहली बार भारतीय पात्रों को कॉमिक का स्वरूप दिया. प्राण का जन्म भी 15 अगस्त को साल 1938 में हुआ था.

राखी गुलजार

70 के दशक में भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी की शुरुआत करने वाली राखी का नाम कौन नहीं जानता. चार दशकों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली राखी को 2003 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. उनका विवाह भारत के मशहूर गीतकार और शायर गुलजार से हुआ था. 90 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी राखी का जन्म स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त 1947 को हुआ था.

FAMOUS PERSONALITIES BORN 15 AUGUST: 15 अगस्त के दिन हम सभी देश की आजादी का जश्न मनाते हैं. 78 साल पहले आज ही के दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 15 अगस्त के दिन भारत की महान शख़्सियतों का जन्मदिन भी है. जिनका योगदान भारत में अलग अलग क्षेत्रों में रहा है. आइए जानते हैं उन महान लोगों के बारे में जो 15 अगस्त के दिन जन्मे थे.

अरबिन्दो घोष

भारत के प्रसिद्ध कवि, योग गुरु और दार्शनिक अरबिन्दो घोष का जन्म कोलकाता में 15 अगस्त 1872 को हुआ था. इन्होंने भारत की आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कवि के रूप में उनके विचार और रचनाओं को महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. उन्होंने जीवन के आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन विचार किया, जो आज भी रिसर्च और डिस्कशन का विषय माना जाता है. आज भी उनका नाम आध्यात्मिक सुधारक के तौर पर प्रसिद्ध है.

15 AUGUST INDEPENDENCE DAY HISTORY
उस्ताद अमीर खां का शास्त्रीय संगीत में बड़ा योगदान है (ETV Bharat)

उस्ताद अमीर खां

भारतीय शास्त्रीय संगीत के बड़े गायक और संगीत जगत के दिग्गज उस्ताद अमीर खान का भी जन्म 15 अगस्त के दिन इंदौर के भिंडी बाजार में साल 1912 में हुआ था. उन्होंने भारतीय संगीत को नई दिशा दी. गायक के तौर पर तराना में खास शैली को नया रूप देने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. उनके संगीत की गहरी छाप आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में हैं.

श्यामलाल बाबू राय (इंदीवर)

फिल्म जगत के मशहूर इंदीवर म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड माने जाते हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनके गीतों का योगदान आज भी यादगार है. उन्होंने 300 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में एक हजार से ज्यादा गीत लिखे थे. बताया जाता है कि श्यामलाल बाबू यानि इंदीवर का भी जन्म 15 अगस्त 1924 को हुआ था.

FAMOUS ATRESS RAKHI GULZAR BIRTHDAY
राखी को 2003 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया (ETV Bharat)

फजल ताबिश

आजादी से पहले ही 15 अगस्त 1933 को फजल ताबिश का जन्म मध्य भारत के भोपाल में हुआ था. ताबिश अपने जमाने के बेहतरीन उर्दू साहित्यकार और अदाकार थे. उनकी रचनायें उर्दू साहित्य जगत में महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं.

यहां पढ़ें...

जिस स्कूल में पढ़े वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने फहराया तिरंगा, बोले- 'वंदे मातरम बोलने में दिक्कत तो छोड़ दें राष्ट्र'

विद्रोह से डर गए थे अंग्रेज! इतिहास का एक अनदेखा पन्ना जबलपुर का सैन्य विद्रोह, कौन थे इसके नायक

प्राण कुमार शर्मा

बचपन में चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स तो खूब पढ़ी होंगी. इन किरदारों के जनक प्राणकुमार शर्मा थे. ब्रिटिश भारत के कसूर में जन्मे प्राण कुमार शर्मा आज तक के सबसे मशहूर कार्टूनिस्ट में शुमार हैं. उन्हें भारतीय कार्टून जगत में 'सरपंच' की उपाधि दी गई. जिन्होंने विदेशी कॉमिक पात्रों के मुकाबले पहली बार भारतीय पात्रों को कॉमिक का स्वरूप दिया. प्राण का जन्म भी 15 अगस्त को साल 1938 में हुआ था.

राखी गुलजार

70 के दशक में भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी की शुरुआत करने वाली राखी का नाम कौन नहीं जानता. चार दशकों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली राखी को 2003 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. उनका विवाह भारत के मशहूर गीतकार और शायर गुलजार से हुआ था. 90 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी राखी का जन्म स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त 1947 को हुआ था.

Last Updated : Aug 16, 2024, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.