विकासनगर: 2 दिन पहले माइनिंग कंपनी और वाहन संचालकों के बीच हुई मारपीट को लेकर डन डंपर जन कल्याण समिति ने हल्ला बोल दिया है. डंपर संचालकों ने कंपनी पर तानाशाही और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
माइनिंग कंपनी के कर्मियों और ट्रक संचालन के बीच हुए विवाद और मारपीट का मामला टूट पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते धूम डंपर जन कल्याण समिति के बैनर तले ट्रक में डंपर संचालक कौन है कंपनी पर तानाशाही और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. खनन विभाग के साथ ही कंपनी को प्रदेश सरकार ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए काम करना चाहिए. ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि माइनिंग कंपनी प्रदेश में भय का माहौल बना रहा है. पुलिस भी माइनिंग कंपनी के प्रभाव में आकर एक तरफा कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने कहा चालकों परिचालकों सहित ट्रांसपोर्टरों पर मुकदमें दर्ज कर रही है. जिससे आक्रोश पनप रहा है. डंपर जन कल्याण समिति ने चेतावनी दिए की हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती.ट्रांसपोर्टर हरेंद्र बालियान ने कहा जब तक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तत तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांज की मांग की है.