ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, सपा कार्यकर्ता पर FIR - RICHA RAJPUT

आरोप-वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में EVM की गड़बड़ी को लेकर झूठे वीडियो पोस्ट किए

पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी.
पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 3:06 PM IST

लखनऊ : यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट से उन पर अभद्र टिप्पणी की गई. हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकॉउंट @surya_samajwadi से हरियाणा चुनाव परिणाम आने के बाद उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई. अकॉउंट से उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.

ऋचा ने बताया कि, इस अकॉउंट से कई तरह के विवादित पोस्ट भी किए जाते हैं. इससे लगातार महिलाओं, गणमान्य व्यक्तियों, दलित और पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के प्रति अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज की जा रही है. इतना ही नहीं, इससे लगातार जातिवादी टिप्पणी की जा रही है, जिससे दो समाजों में आपसी टकराव हो रहा है, विशेषकर यादव, क्षत्रिय व लोधी समाज इससे प्रभावित हो रहा है.

ऋचा ने आरोप लगाया है कि सूचना प्राप्त हुई है कि ये व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहा है, इसका संभावित नाम शकील तनवीर बताया जाता है और हिन्दू बनकर हिन्दू महिलाओं विशेषकर पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करता है. इतना ही नहीं, वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में EVM की गड़बड़ी को लेकर झूठे वीडियो पोस्ट किए, जिसके लिए कई हैंडल से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले लखनऊ में सज गया सिल्क की साड़ियों का बाजार; प्रदर्शनी में 2500 से 70 हजार तक के परिधान

लखनऊ : यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट से उन पर अभद्र टिप्पणी की गई. हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकॉउंट @surya_samajwadi से हरियाणा चुनाव परिणाम आने के बाद उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई. अकॉउंट से उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.

ऋचा ने बताया कि, इस अकॉउंट से कई तरह के विवादित पोस्ट भी किए जाते हैं. इससे लगातार महिलाओं, गणमान्य व्यक्तियों, दलित और पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के प्रति अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज की जा रही है. इतना ही नहीं, इससे लगातार जातिवादी टिप्पणी की जा रही है, जिससे दो समाजों में आपसी टकराव हो रहा है, विशेषकर यादव, क्षत्रिय व लोधी समाज इससे प्रभावित हो रहा है.

ऋचा ने आरोप लगाया है कि सूचना प्राप्त हुई है कि ये व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहा है, इसका संभावित नाम शकील तनवीर बताया जाता है और हिन्दू बनकर हिन्दू महिलाओं विशेषकर पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करता है. इतना ही नहीं, वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में EVM की गड़बड़ी को लेकर झूठे वीडियो पोस्ट किए, जिसके लिए कई हैंडल से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले लखनऊ में सज गया सिल्क की साड़ियों का बाजार; प्रदर्शनी में 2500 से 70 हजार तक के परिधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.