ETV Bharat / state

फरीदाबाद में उद्योगपतियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, करीब 15 जगहों पर कार्रवाई जारी - फरीदाबाद आईटी की छापेमारी

Income Tax raid on Businessman in Faridabad: बुधवार को फरीदाबाद में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने करीब 15 जगह छापेमारी की. खबर है कि आईटी के अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है.

Income Tax raid on Businessman in Faridabad
Income Tax raid on Businessman in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 2:12 PM IST

फरीदाबाद: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को फरीदाबाद में करीब 15 जगह छापेमारी की. फरीदाबाद सेक्टर-15 में दो बड़े कारोबारी पीएल गुप्ता (मेटल ट्रेडिंग कंपनी) और ज्योति स्ट्रिप के मालिक नरेश गर्ग उर्फ पिंटू के घर और संस्थानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि अभी इस मामले में किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक सुबह ही इनकम टैक्स के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ फरीदाबाद पहुंचे.

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में करीब 15 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. बड़े कारोबारी के घर और संस्थानों पर उनकी छापेमारी जारी है. आईटी के अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है. खबर है कि फरीदाबाद सेक्टर-15 रह रहे कारोबारी पीएल गुप्ता, जिनकी फरीदाबाद में मेटल ट्रेडिंग कंपनी है. उनके घर पर अधिकारी चार से पांच गाड़ियों में पहुंचे और सबको घर के अंदर ही रहने के लिए कहा.

उन्होंने घर के अंदर किसी के आने और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीएल गुप्ता की कंपनी और फैक्ट्री पर भी आईटी की छापेमारी जारी है. दूसरी ओर ज्योति स्ट्रिप के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू के घर छापेमारी के लिए आईटी की टीम पहुंची और उनके ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की इस कार्रवाई में अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि मामले में अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि ये छापेमारी क्यों चल रही है और इन कारोबारी पर क्या आरोप हैं.

फरीदाबाद: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को फरीदाबाद में करीब 15 जगह छापेमारी की. फरीदाबाद सेक्टर-15 में दो बड़े कारोबारी पीएल गुप्ता (मेटल ट्रेडिंग कंपनी) और ज्योति स्ट्रिप के मालिक नरेश गर्ग उर्फ पिंटू के घर और संस्थानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि अभी इस मामले में किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक सुबह ही इनकम टैक्स के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ फरीदाबाद पहुंचे.

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में करीब 15 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. बड़े कारोबारी के घर और संस्थानों पर उनकी छापेमारी जारी है. आईटी के अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है. खबर है कि फरीदाबाद सेक्टर-15 रह रहे कारोबारी पीएल गुप्ता, जिनकी फरीदाबाद में मेटल ट्रेडिंग कंपनी है. उनके घर पर अधिकारी चार से पांच गाड़ियों में पहुंचे और सबको घर के अंदर ही रहने के लिए कहा.

उन्होंने घर के अंदर किसी के आने और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीएल गुप्ता की कंपनी और फैक्ट्री पर भी आईटी की छापेमारी जारी है. दूसरी ओर ज्योति स्ट्रिप के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू के घर छापेमारी के लिए आईटी की टीम पहुंची और उनके ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की इस कार्रवाई में अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि मामले में अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि ये छापेमारी क्यों चल रही है और इन कारोबारी पर क्या आरोप हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो डॉक्टर भाईयों के घर ईडी की रेड, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से जुड़े मामले में कार्रवाई

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ED की रेड: हिसार में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर दबिश, दोनों खनन कारोबार से जुड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.