हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक कारोबारी परिवार के घर और व्यवसायिक परिसर के बाहर इनकम टैक्स की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. हमीरपुर शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी परिवार के शहर में तीन व्यावसायिक परिसर हैं. तीनों के बाहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हो गए हैं. अभी तक व्यवसायिक परिसरों को खोला नहीं गया है. कारोबारी के घर हमीरपुर बाजार में ही स्थित है. सूचना के मुताबिक घर के बाहर भी केंद्रीय सुरक्षा बल और आयकर विभाग की टीम में पहुंच गई है.
अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच पड़ताल शुरू होगी और मीडिया को कुछ भी बताने वाली स्थिति नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों एक लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी. इसमें 5 करोड़ के लेनदेन की बात कही गई थी. इस वीडियो के साथ जोड़कर इस रेड को देखा जा रहा है.
सुबह छह बजे से ही दुकानों और घर के बाहर नजर आ रहे आईटी के अधिकारी
आपको बता दें कि घर और व्यापारिक परिसर में एक साथ छापेमारी से चुनावी बेला में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. सुरक्षा बल के जवान और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6 बजे से दुकानों के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि नौ बजे तक व्यावसायिक परिसरों में जांच शुरू नहीं हो पाई है. पंजाब नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह छह बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंची, उसके बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल जांच के लिए पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. अब सबकी नजरे हमीरपुर में हुई आईटी विभाग की इस रेड पर टिकी हैं. मामले में क्या कुछ निकलता है शाम तक ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में बड़ी खबर: कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार