ETV Bharat / state

Delhi: तिलकनगर में एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा - MAN STABBED A NEIGHBOUR WOMAN

वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में महिला को घर में घुसकर मारा चाकू एकतरफा प्यार में चाकू मारने वाला युवक गिरफ्तार महिला की हालत स्थिर

एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा
एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहनेवाली महिला के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, इसके पीछे युवक का एकतरफा प्यार बताया जा रहा है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.

वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक महिला पर उसी के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोप है कि उस महिला पर पड़ोसी ने ही हमला किया है. घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके शरीर पर चाकू के कई जख्म हैं. उसकी हालत स्थिर है.

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को 21 अक्तूबर की रात 11:30 बजे वारदात के बारे में इनफार्मेशन मिली थी. बताया गया था कि 30 साल की महिला को घायल हालत में भर्ती कराया गया है. जिस आरोपी ने महिला पर हमला किया है, उसकी पहचान रविंद्र उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से उसने महिला पर हमला किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

डीसीपी ने बताया कि आगे की छानबीन में पता चला कि घायल महिला अपने परिवार वालों के साथ इस इलाके में करीब 2 साल पहले रहने आई थी. आरोपी भी इस इलाके में पहले से रहता है. एक ही कॉलोनी में रहने के दौरान उनकी जान पहचान हुई, लेकिन महिला ने आरोपी से बातचीत आगे नहीं बढ़ाई, उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया.

आरोपी रविंद्र महिला से दोस्ती आगे बढ़ना चाहता था, लेकिन महिला की तरफ से रिस्पांस नहीं मिलने के कारण वह लगातार गुस्से में आता चला गया. उसी का बदला लेने के लिए महिला पर जानलेवा हमला करके उसकी हत्या करने की कोशिश की. महिला की हालत स्थिर है, डॉक्टरों की टीम ऑब्जरवेशन कर रही है. ऑपरेशन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कालिंदी कुंज में महिला की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली के तिगड़ी इलाके में पड़ोस के झगड़े में जमकर चले चाकू, एक की मौत

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहनेवाली महिला के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, इसके पीछे युवक का एकतरफा प्यार बताया जा रहा है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.

वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक महिला पर उसी के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोप है कि उस महिला पर पड़ोसी ने ही हमला किया है. घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके शरीर पर चाकू के कई जख्म हैं. उसकी हालत स्थिर है.

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को 21 अक्तूबर की रात 11:30 बजे वारदात के बारे में इनफार्मेशन मिली थी. बताया गया था कि 30 साल की महिला को घायल हालत में भर्ती कराया गया है. जिस आरोपी ने महिला पर हमला किया है, उसकी पहचान रविंद्र उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से उसने महिला पर हमला किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

डीसीपी ने बताया कि आगे की छानबीन में पता चला कि घायल महिला अपने परिवार वालों के साथ इस इलाके में करीब 2 साल पहले रहने आई थी. आरोपी भी इस इलाके में पहले से रहता है. एक ही कॉलोनी में रहने के दौरान उनकी जान पहचान हुई, लेकिन महिला ने आरोपी से बातचीत आगे नहीं बढ़ाई, उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया.

आरोपी रविंद्र महिला से दोस्ती आगे बढ़ना चाहता था, लेकिन महिला की तरफ से रिस्पांस नहीं मिलने के कारण वह लगातार गुस्से में आता चला गया. उसी का बदला लेने के लिए महिला पर जानलेवा हमला करके उसकी हत्या करने की कोशिश की. महिला की हालत स्थिर है, डॉक्टरों की टीम ऑब्जरवेशन कर रही है. ऑपरेशन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कालिंदी कुंज में महिला की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली के तिगड़ी इलाके में पड़ोस के झगड़े में जमकर चले चाकू, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.