ETV Bharat / state

BJP विधायकों ने पूछा सवाल: दो सालों में कितने पद किए स्वीकृत, सरकार ने दिया ये जवाब - HIMACHAL ASSEMBLY WINTER SESSION

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चल रहा है. इस दौरान सरकार कुछ सवालों से बचती नजर आई.

धर्मशाला में चल रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
धर्मशाला में चल रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (हिमाचल विधानसभा)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चल रहा है. विधायकों ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में सरकार ने यही कहा है कि सूचना एकत्रित की जा रही है. इनमें कुछ सवाल ऐसे थे जो मानसून सत्र में भी पूछे गए थे. तब भी उनका जवाब यही मिला था.

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सवाल पूछा था कि वर्तमान में सरकार की कितनी एफडीआर किन-किन बैंकों के पास जमा है. उन पर कितना ब्याज प्राप्त हो रहा है. जमा राशि पर प्रदान किए जा रहे ब्याज का बैंकवार ब्यौरा दें. इन एफडीआर का नवीनीकरण कब-कब हुआ. ब्यौरा दें ? इस पर सरकार ने जवाब दिया-सूचना अभी भी एकत्रित की जा रही है. ये सवाल केवल सिंह पठानिया ने मानसून सत्र में भी पूछा था, तब भी सरकार ने इसका यही जवाब दिया था.

भुवनेश्वर गौड़ ने MPW को लेकर पूछा था सवाल

कुल्लू से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सरकार से मल्टी पर्पज वर्कर्ज के बारे में सवाल पूछा. भुवनेश्वर गौड़ का सवा था कि, क्या मुख्यमंत्री बतलाने की कृपा करेंगे कि गत तीन वर्षों में 15/01/2024 तक विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों में कितने मल्टी पर्पज वर्कर्ज (MPW ) सरकार ने किस-किस नीति के तहत नियुक्त किए हैं. इसका ब्यौरा विभागवार दें? इस पर भी एक ही पंक्ति का जवाब मिला है कि, सूचना एकत्रित की जा रही है.

सतपाल सत्ती-विपिन सिंह परमार के सवाल का भी यही जवाब

सुलह से बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार और ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती विभिन्न विभागों में सृजित किए गए पदों को लेकर सवाल पूछा है. मुख्यमंत्री से विपिन सिंह परमार और सतपाल सिंह सत्ती ने पूछा कि गत दो वर्षों में 30/11/2024 तक विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कितने पद सृजित किए गए हैं. क्या इन पदों के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, इन कार्यालयों को खोलने का क्या आधार है. क्या इन पदों को प्रदेश कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हुई है. इस अवधि में सरकार ने विभिन्न विभागों में किस-किस श्रेणी के कितने-कितने पद समाप्त किए और समाप्त किए गए पदों का नाम, कारण और पदवार ब्यौरा दें? इसका जवाब भी सरकार से यही आया कि सूचना एकत्रित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 Live: सदन में गूंजा 'जंगली मुर्गा' और 'समोसा मामला', सुधीर शर्मा ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार पर चर्चा में सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं थे मौजूद, 5 गुटों में बंटी है भाजपा'

शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चल रहा है. विधायकों ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में सरकार ने यही कहा है कि सूचना एकत्रित की जा रही है. इनमें कुछ सवाल ऐसे थे जो मानसून सत्र में भी पूछे गए थे. तब भी उनका जवाब यही मिला था.

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सवाल पूछा था कि वर्तमान में सरकार की कितनी एफडीआर किन-किन बैंकों के पास जमा है. उन पर कितना ब्याज प्राप्त हो रहा है. जमा राशि पर प्रदान किए जा रहे ब्याज का बैंकवार ब्यौरा दें. इन एफडीआर का नवीनीकरण कब-कब हुआ. ब्यौरा दें ? इस पर सरकार ने जवाब दिया-सूचना अभी भी एकत्रित की जा रही है. ये सवाल केवल सिंह पठानिया ने मानसून सत्र में भी पूछा था, तब भी सरकार ने इसका यही जवाब दिया था.

भुवनेश्वर गौड़ ने MPW को लेकर पूछा था सवाल

कुल्लू से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सरकार से मल्टी पर्पज वर्कर्ज के बारे में सवाल पूछा. भुवनेश्वर गौड़ का सवा था कि, क्या मुख्यमंत्री बतलाने की कृपा करेंगे कि गत तीन वर्षों में 15/01/2024 तक विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों में कितने मल्टी पर्पज वर्कर्ज (MPW ) सरकार ने किस-किस नीति के तहत नियुक्त किए हैं. इसका ब्यौरा विभागवार दें? इस पर भी एक ही पंक्ति का जवाब मिला है कि, सूचना एकत्रित की जा रही है.

सतपाल सत्ती-विपिन सिंह परमार के सवाल का भी यही जवाब

सुलह से बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार और ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती विभिन्न विभागों में सृजित किए गए पदों को लेकर सवाल पूछा है. मुख्यमंत्री से विपिन सिंह परमार और सतपाल सिंह सत्ती ने पूछा कि गत दो वर्षों में 30/11/2024 तक विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कितने पद सृजित किए गए हैं. क्या इन पदों के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, इन कार्यालयों को खोलने का क्या आधार है. क्या इन पदों को प्रदेश कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हुई है. इस अवधि में सरकार ने विभिन्न विभागों में किस-किस श्रेणी के कितने-कितने पद समाप्त किए और समाप्त किए गए पदों का नाम, कारण और पदवार ब्यौरा दें? इसका जवाब भी सरकार से यही आया कि सूचना एकत्रित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 Live: सदन में गूंजा 'जंगली मुर्गा' और 'समोसा मामला', सुधीर शर्मा ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार पर चर्चा में सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं थे मौजूद, 5 गुटों में बंटी है भाजपा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.