ETV Bharat / state

प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 31 मई से बारिश की संभावना, 1 जून से राहत मिलने की उम्मीद - Heat Wave alert

राजस्थान में नौतपा के बीच भीषण गर्मी का दौर जारी है. अधिकतर जिलों में पारा हाई है और आसमान से मानो जैसे आग बरस रही हो. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, हालांकि 31 मई के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 3:29 PM IST

जयपुर. नौतपा में प्रचंड गर्मी ने लोगों की हाल बेहाल हो रहा है. भयंकर चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना भी मुश्किल है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीट वेव और कहीं-कहीं पर तीव्र हीट वेव की संभावना है. भीषण गर्मी में कूलर और एसी भी फेल हो रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 31 मई से प्रदेश के कुछ भागों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस बार के सीजन में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया. राजस्थान के कई इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आगामी 48 घंटे में और भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. 31 मई से राजस्थान और आसपास के इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 31 मई को दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-एक शताब्दी से भी ज्यादा पुरानी है यह गौशाला, यहां गौवंश को तेज गर्मी से बचाने के लिए लग रहे कूलर, पंखे - SPecial Facilities For Cattles

भीषण लू का अलर्ट : 31 मई से 2 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। प्रदेश में 1 जून से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ भागों में आगामी 48 घंटे के लिए भीषण लू के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई से हीट वेव की तीव्रता और क्षेत्र में कमी होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 47.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 48.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 45.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 46 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इशी प्रकार जोधपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 47 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 47.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 46 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 46 डिग्री सेल्सियस, बारां में 45 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 47.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर. नौतपा में प्रचंड गर्मी ने लोगों की हाल बेहाल हो रहा है. भयंकर चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना भी मुश्किल है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीट वेव और कहीं-कहीं पर तीव्र हीट वेव की संभावना है. भीषण गर्मी में कूलर और एसी भी फेल हो रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 31 मई से प्रदेश के कुछ भागों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस बार के सीजन में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया. राजस्थान के कई इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आगामी 48 घंटे में और भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. 31 मई से राजस्थान और आसपास के इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 31 मई को दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-एक शताब्दी से भी ज्यादा पुरानी है यह गौशाला, यहां गौवंश को तेज गर्मी से बचाने के लिए लग रहे कूलर, पंखे - SPecial Facilities For Cattles

भीषण लू का अलर्ट : 31 मई से 2 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। प्रदेश में 1 जून से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ भागों में आगामी 48 घंटे के लिए भीषण लू के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई से हीट वेव की तीव्रता और क्षेत्र में कमी होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 47.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 48.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 45.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 46 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इशी प्रकार जोधपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 47 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 47.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 46 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 46 डिग्री सेल्सियस, बारां में 45 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 47.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.