ETV Bharat / state

नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना - noida increase in fraud cases - NOIDA INCREASE IN FRAUD CASES

noida increase in fraud cases : नोएडा के फेज तीन में फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर 1करोड़ 32 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आईपीओ में निवेश के बहाने सेक्टर 121 में युवक से 18 लाख की ठगी का मामला सामने आया है.

नोएडा में ठगों का आतंक
नोएडा में ठगों का आतंक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेज तीन पुलिस ने शनिवार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं. आरोपी की पहचान दिल्ली के मंडावली निवासी फुरकान के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार आरोपी फुरकान और उसके पांच अन्य साथियों ने गढ़ी चौखंडी गांव में प्लॉट दिलाने के नाम पर पेंट कारोबारी से एक करोड़ 32 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं.

नोएडा में आईपीओ में निवेश के बहाने युवक से 18 लाख की ठगी

नोएडा में साइबर अपराधियों ने सेक्टर 121 स्थित सोसाइटी में रहने वाले युवक को आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगी की है. पीड़ित ने शनिवार को सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. भीतुष लुथरा ने पुलिस को बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सर्विलांस और साइबर सेल की मदद के साथ की अन्य मैनुअल तरीके से भी मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर पर बात हुई और जिस नंबर से मैसेज आया था , उसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - Bengaluru Fraudster Arrested

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर ठगों का बढ़ता जाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से ठगे 30.5 लाख रुपये - Cyber Fraud In Noida

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेज तीन पुलिस ने शनिवार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं. आरोपी की पहचान दिल्ली के मंडावली निवासी फुरकान के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार आरोपी फुरकान और उसके पांच अन्य साथियों ने गढ़ी चौखंडी गांव में प्लॉट दिलाने के नाम पर पेंट कारोबारी से एक करोड़ 32 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं.

नोएडा में आईपीओ में निवेश के बहाने युवक से 18 लाख की ठगी

नोएडा में साइबर अपराधियों ने सेक्टर 121 स्थित सोसाइटी में रहने वाले युवक को आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगी की है. पीड़ित ने शनिवार को सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. भीतुष लुथरा ने पुलिस को बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सर्विलांस और साइबर सेल की मदद के साथ की अन्य मैनुअल तरीके से भी मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर पर बात हुई और जिस नंबर से मैसेज आया था , उसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - Bengaluru Fraudster Arrested

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर ठगों का बढ़ता जाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से ठगे 30.5 लाख रुपये - Cyber Fraud In Noida

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.