सुल्तानपुर/ शाहजहांपुर/ मऊ/ फर्रुखाबाद: प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी सरकार के मंत्री ने प्रेस कांन्फ्रेंस करके इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सुल्तानपुर में मंत्री दानिश अंसारी ने तो पीडीए का नया मतलब पाखंड, धोखा और अत्याचार बता दिया. वहीं शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ गए हैं. साथ ही मऊ में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली की रैली में भ्रष्टाचारियों को बचाओ का नारा दिया गया.
सुल्तानपुर: यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने सुल्तानपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इंडिया गठबंधन और विपक्षी पार्टियों पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि PDA का नारा पिछड़ा,दलित अल्पसंख्यक नहीं है, बल्कि पाखंड, धोखा और अत्याचार है. जो इन जातियों के साथ विपक्षी दल इंडिया गठबंधन ने किया है.
दानिश अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स की नोटिस दी गई है. कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि क्या उसने टैक्स की चोरी की है, वहीं समाजवादी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में माफियाओं को संरक्षण मिलता था. विपक्षी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है. इनका मॉडल ही भ्रष्टाचार है. विकास का कोई विजन नहीं है.
शाहजहांपुर: योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशान साधा.उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट चलता है. लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया चलता था. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि आज बीजेपी के खिलाफ सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर हैं. इंडिया गठबंधन के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं.
मऊ: मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश से भ्रष्टाचार हटाओ का नारा देते हैं, जबकि रामलीला मैदान में भाईचारा सम्मेलन में भ्रष्टाचारियों को बचाओ का नारा दिया जा रहा है.
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद एक युवक से कह रहे हैं कि झूठ बोलते हो, वोट देना हो तो दे देना, नहीं तो मत देना. यह वीडियो तब और सुर्खियों में आ गया जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स एकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए टिप्पणी किया कि 'सांसद हृदयहीन और वोटों की सौदेबाज हैं'. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में सांसद ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई दी है.