धौलपुर. निहालगंज थाना पुलिस ने अंगद शर्मा हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी सैपऊ थाना इलाके में यूपी बॉर्डर के नजदीक घुघराई पुलिया के पास छुपे बैठे थे, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 11 मई 2024 की रात्रि को खुर्द गांव निवासी अंगद शर्मा की हत्या कर लाश को चंबल नदी में फेंक दिया गया था. मृतक के भाई जितेन्द्र शर्मा ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर हत्या आरोपी 29 वर्षीय सोनू ठाकुर एवं 32 वर्षीय रोहित उर्फ बंटी निवासी टांडा घुसियान उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया हत्याकांड के एक आरोपी गौरव कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपियों ने अंगद शर्मा की हत्या कर डेड बॉडी को चंबल नदी में फेंक दिया था. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच करने के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-धौलपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पिछले 5 महीने से चल रहा था फरार
आरोपियों की बहन से चल रहा था प्रेम प्रसंग : थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि अंगद शर्मा की हत्या की मुख्य वजह आरोपियों की बहन से प्रेम-प्रसंग है. उन्होंने बताया कि मृतक अंगद शर्मा का आरोपी गौरव ठाकुर एवं सोनू ठाकुर की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले की भनक आरोपियों को लग गई. 11 मई को आरोपियों ने हत्या की साजिश रच डाली. अंगद शर्मा की हत्या कर आरोपियों ने डेड बॉडी को चंबल नदी में फेंक दिया था, लेकिन मामले की भनक मृतक के परिजनों को लग गई. इसके बाद मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.