ETV Bharat / state

सोते समय महिला के पास से गायब हुआ मासूम, मां के पास बेटे की फोटो तक नहीं - Child theft in chittorgarh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:06 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पन्नाधाय बस स्टैंड के पास रात को खुले आसमान के नीचे सो रही महिला का 2 साल का बेटा सुबह गायब मिला. महिला ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला शहर में कचरा और कबाड़ बीनकर गुजारा करती है.

महिला के पास से गायब हुआ मासूम
महिला के पास से गायब हुआ मासूम (ETV Bharat File Photo)

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 साल के मासूम बालक के गायब होने की घटना सामने आई है. शहर में कचरा बीनकर गुजारा करने वाली एक महिला के साथ यह वारदात हुई. महिला पन्नाधाय बस स्टैंड के पास रात को खुले आसमान के नीचे सो रही थी. इसी दौरान मासूम का किसी ने अपहरण कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने अपहरण व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है. महिला कचरा बीनकर जीवन यापन करती है. उसके पास अपने दो साल के मासूम बच्चे का फोटो तक नहीं है.

एएसआई जितेन्द्र सिंह के अनुसार महिला मीरा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह शहर में कचरा और भंगार बीनकर गुजारा करती है. उसके पति की मृत्यु हो गई है और वह पिछले दो माह से चित्तौड़गढ़ शहर में ही रह रही है. रविवार रात वह अपने दो साल के बेटे के साथ बस स्टैंड के पास खुले में सोई थी. जब वह सुबह उठी, तो देखा कि उसका बेटा उसके पास नहीं है. उसने काफी देर तक आसपास बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने महिला की सूचना पर मौका मुआयना किया और आस-पास रहने वाले खाना बदोश लोगों से उसकी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-बूंदी से अगवा नाबालिग जयपुर से दस्तयाब, आरोपी की तलाश जारी - BUNDI POLICE ACTION

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे : पुलिस ने इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस बच्चा ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच एएसआई जितेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि घटना की रात महिला के आस-पास अन्य खानाबदोश अज्ञात लोग भी सो रहे थे. ऐसे में उन लोगों द्वारा बच्चों को उठाए जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. बस स्टैंड से निकलने वाले प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 साल के मासूम बालक के गायब होने की घटना सामने आई है. शहर में कचरा बीनकर गुजारा करने वाली एक महिला के साथ यह वारदात हुई. महिला पन्नाधाय बस स्टैंड के पास रात को खुले आसमान के नीचे सो रही थी. इसी दौरान मासूम का किसी ने अपहरण कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने अपहरण व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है. महिला कचरा बीनकर जीवन यापन करती है. उसके पास अपने दो साल के मासूम बच्चे का फोटो तक नहीं है.

एएसआई जितेन्द्र सिंह के अनुसार महिला मीरा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह शहर में कचरा और भंगार बीनकर गुजारा करती है. उसके पति की मृत्यु हो गई है और वह पिछले दो माह से चित्तौड़गढ़ शहर में ही रह रही है. रविवार रात वह अपने दो साल के बेटे के साथ बस स्टैंड के पास खुले में सोई थी. जब वह सुबह उठी, तो देखा कि उसका बेटा उसके पास नहीं है. उसने काफी देर तक आसपास बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने महिला की सूचना पर मौका मुआयना किया और आस-पास रहने वाले खाना बदोश लोगों से उसकी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-बूंदी से अगवा नाबालिग जयपुर से दस्तयाब, आरोपी की तलाश जारी - BUNDI POLICE ACTION

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे : पुलिस ने इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस बच्चा ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच एएसआई जितेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि घटना की रात महिला के आस-पास अन्य खानाबदोश अज्ञात लोग भी सो रहे थे. ऐसे में उन लोगों द्वारा बच्चों को उठाए जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. बस स्टैंड से निकलने वाले प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.