बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो भाइयों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों रात को ईंट भट्टे के ऊपर चारपाई बिछाकर सोए थे. सुबह लोगों ने जगाया तो दोनों बेहोश मिले. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि ईंट भट्टे से निकलने वाली जहरीली गैस से दोनों का दम घुटा होगा, जिसके कारण इनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि मोहीपुरा बरड़ा के पास ईंट भट्टे पर ये घटना हुई. उन्होंने बताया कि हरिओम और राम लक्ष्मण ईंट भट्टे के ऊपर चारपाई बिछाकर सोए थे. सुबह जब भट्टे पर काम करने वाले अन्य मजदूर पहुंचे, तो दोनों को चारपाई पर बेहोशी की हालत में देखा. इसके दोनों को परिजन तालेड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है, लेकिन परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-हवा भरते समय बस का टायर फटने से बस चालक की दर्दनाक मौत, वीडियो आया सामने
जहरीली गैस बनी मौत का कारण : हरिओम और रामलक्ष्मण बुधवार की रात को खाना खाने के बाद ईंट भट्टे के ऊपर चारपाई बिछाकर सो गए थे. अक्सर रात में चौकीदारी के लिहाज से वे ईंट भट्टे पर सो जाते थे. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर पीसी मालव का कहना है कि ईंट भट्टों में ईंट पकाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है. कोयला जलने से जहरीली गैस निकलती है. इसी गैस के चलते दोनों युवकों का दम घुट गया होगा.