चरखी दादरी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं, भाजपा पहाड़ खोदकर चूहा निकालती है. वर्ष 2014 में सत्ता संभालने से पहले मोदी ने तो देशवासियों से जो वादे किए, उन्हें 10 साल के शासन के बाद भी पूरा नहीं किया.
कहां गए वो पीएम मोदी के वादे : मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाढड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव से पहले मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं का काला धन विदेश में है. अगर भाजपा की सरकार बनी तो उसे देश में वापस लाया जाएगा. तब प्रत्येक देशवासी के खाते में 15 लाख डालूंगा. उनका यह वादा जुमला साबित हुआ. हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा भी मोदी ने नहीं निभाया. हरियाणा की बात करें तो 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है, जबकि अब तक 1.60 लाख स्थायी पद खाली पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, कहा- मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक..., पीएम ने जाना सेहत का हाल - Jammu Kashmir
डबल इंजन की सरकार पर साधा निशाना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के एक सिरे का दिल्ली तो दूसरे का चंडीगढ़ की तरफ खिंचाव है. डबल इंजन की सरकार इसके चलते पटरी पर एक ही जगह खड़ी हुई है. हरियाणा में मनोहर लाल ने 9 साल शासन किया और प्रदेश की गठबंधन सरकार के दोनों इंजन फेल होते ही उन्हें बदलकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया गया.
भाजपा को जवान और किसान की अहमियत नहीं पता : उन्होंने कहा कि भाजपा को जवान और किसान की अहमियत नहीं पता है. आरएसएस और भाजपा में कोई किसान नहीं है और यही कारण है सरकार अंबानी व अडानी जैसे उद्योगपतियों की मदद करती है.
इसे भी पढ़ें : हुड्डा के गढ़ में गरजे नायब सैनी, बोले- अपने जीजा को हरियाणा घूमने क्यों नहीं लाए राहुल गांधी - CM Nayab Saini Rally in Kiloi
हुड्डा बोले- भाजपा को दिखाएंगे आईना : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चरखी दादरी के बाढड़ा में आयोजित कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पूर्व सीएम चौधरी बंशीलाल के गढ़ में कांग्रेस जीतेगी. किसान बाहुल्य क्षेत्र बाढड़ा में कांग्रेस अपना रूतबा दिखाकर भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, चुरु सांसद राहुल कस्वां, भारती कृष्णा व राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन भी पहुंचे.
दूसरी पार्टियों को बताया वोट काटू : भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में जहां हरियाणा नंबर वन था, वहीं हर क्षेत्र में भाजपा के कारण सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गया है. हरियाणा में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और इस बार जो अन्य चुनाव लड़ रहे हैं वह वोट काटू भाजपाई ही हैं.