ETV Bharat / state

महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में शख्स ने चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर ले ली जान

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक शख्स ने महज 10 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में अपने चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 9:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में एक युवक ने अपने 58 साल के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान जहीरूद्दीन(58) के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ चंद बाग इलाके में रहते थे और चप्पल जूते की फैक्ट्री चलाते थे.

डीसीपी ने बताया कि शनिवार दोपहर तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर चंद बाग के 25 फुटा रोड पर 58 वर्षीय जहीरूद्दीन को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. इस बीच 2:40 मिनट पर जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान जहीरूद्दीन की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

डीसीपी ने बताया कि जहीरूद्दीन के बेटे सोहेल ने बताया कि वह अपने पिता के साथ फैक्ट्री में काम करता था. उसके पिता का चचेरे भाई शाहिद के बीच 10 हजार रुपये का विवाद था. जहीरूद्दीन ने कुछ समय पहले शाहीद को पैसे उधार दिए थे और शाहिद इसे वापस नहीं कर रहा था. पैसे की मांग करने की वजह से शाहिद ने उसके पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

डीसीपी ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसके लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के झील पार्क में मिली युवक की अधजली लाश, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में एक युवक ने अपने 58 साल के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान जहीरूद्दीन(58) के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ चंद बाग इलाके में रहते थे और चप्पल जूते की फैक्ट्री चलाते थे.

डीसीपी ने बताया कि शनिवार दोपहर तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर चंद बाग के 25 फुटा रोड पर 58 वर्षीय जहीरूद्दीन को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. इस बीच 2:40 मिनट पर जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान जहीरूद्दीन की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

डीसीपी ने बताया कि जहीरूद्दीन के बेटे सोहेल ने बताया कि वह अपने पिता के साथ फैक्ट्री में काम करता था. उसके पिता का चचेरे भाई शाहिद के बीच 10 हजार रुपये का विवाद था. जहीरूद्दीन ने कुछ समय पहले शाहीद को पैसे उधार दिए थे और शाहिद इसे वापस नहीं कर रहा था. पैसे की मांग करने की वजह से शाहिद ने उसके पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

डीसीपी ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसके लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के झील पार्क में मिली युवक की अधजली लाश, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.