ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सीएम नायब सैनी ने टांगरी नदी में खुदाई करने के दिए आदेश, एक्शन मोड में नगर निगम - Impact of ETV Bharat news - IMPACT OF ETV BHARAT NEWS

Impact of ETV Bharat News: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जहां अंबाला कैंट में टांगरी नदी में खुदाई का काम शुरू हो गया है. टांगरी नदी में लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अतिक्रमण की इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम और सीएम नायब सैनी की ओर से खुदाई करने के आदेश दिए गए थे और यहां खुदाई का काम भी शुरू हो गया है.

Impact of ETV Bharat News
Impact of ETV Bharat News (ईटीवी भारत अंबाला)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 14, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 3:39 PM IST

Impact of ETV Bharat News (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. अंबाला कैंट की टांगरी नदी में खुदाई का काम शुरु हो चुका है. पिछले साल आई टांगरी नदी में बाढ़ के कारण नदी से लगते आसपास के इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ था. टांगरी नदी के पुल के पास अबकी बार भी अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने टांगरी नदी में प्रदर्शन किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ छापा था. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेकर खुदाई का काम शुरू करा दिया है.

सीएम नायब सैनी का बयान: इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से भी बयान आया था जितनी भी जेसीबी हायर करनी है करें. लेकिन किसी भी कॉलोनी में बाढ़ का पानी नहीं आना चाहिए. वहीं, नगर परिषद के सेक्रेटरी द्वारा भी कहा गया है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. जो भी पानी निकासी में बाधा आ रही है उसको दूर किया जा रहा है. वहीं, जब उनसे टांगरी नदी में अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकार क्षेत्र में बाधा आती है, तो अतिक्रमण को टवा देंगे. यदि नहरी और सिंचाई विभाग के क्षेत्र में होगा तो वो इस अतिक्रमण को हटवा देंगे.

नगर परिषद के सेक्रेटरी ने क्या कहा: ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. वहीं, जब उनसे पूछा गया की टांगरी नदी में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उन्होंने कहा कि नहरी और सिंचाई विभाग को आदेश दिए गए हैं कि नदी में जो भी बाधा है, उसको दूर किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि जो हमारे अधिकार क्षेत्र में आता है. उस अतिक्रमण को हम हटवा देंगे और अगर नहरी और सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है उसे उनके अधिकारी हटवा देंगे.

जब बाढ़ ने मचाई थी तबाही: पिछले साल टांगरी नदी में आई बाढ़ ने आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी थी. टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों में 6 फीट से लेकर 10 फीट तक पानी भर गया था. लोगों ने घरों में भारी नुकसान हुआ था. इस बार फिर मॉनसून आने वाली है और लोगों को अभी से बाढ़ का डर सताने लगा है. उधर अंबाला कैंट टांगरी नदी के पुल के पास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसको लेकर लोगों में काफी रोष था और लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ टांगरी नदी में जाकर जोरदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें:अंबाला टांगरी नदी में अतिक्रमण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, रोड जाम करने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ से 1463 गांव प्रभावित, अबतक 40 लोगों की मौत, टांगरी नदी को लेकर गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

Impact of ETV Bharat News (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. अंबाला कैंट की टांगरी नदी में खुदाई का काम शुरु हो चुका है. पिछले साल आई टांगरी नदी में बाढ़ के कारण नदी से लगते आसपास के इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ था. टांगरी नदी के पुल के पास अबकी बार भी अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने टांगरी नदी में प्रदर्शन किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ छापा था. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेकर खुदाई का काम शुरू करा दिया है.

सीएम नायब सैनी का बयान: इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से भी बयान आया था जितनी भी जेसीबी हायर करनी है करें. लेकिन किसी भी कॉलोनी में बाढ़ का पानी नहीं आना चाहिए. वहीं, नगर परिषद के सेक्रेटरी द्वारा भी कहा गया है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. जो भी पानी निकासी में बाधा आ रही है उसको दूर किया जा रहा है. वहीं, जब उनसे टांगरी नदी में अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकार क्षेत्र में बाधा आती है, तो अतिक्रमण को टवा देंगे. यदि नहरी और सिंचाई विभाग के क्षेत्र में होगा तो वो इस अतिक्रमण को हटवा देंगे.

नगर परिषद के सेक्रेटरी ने क्या कहा: ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. वहीं, जब उनसे पूछा गया की टांगरी नदी में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उन्होंने कहा कि नहरी और सिंचाई विभाग को आदेश दिए गए हैं कि नदी में जो भी बाधा है, उसको दूर किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि जो हमारे अधिकार क्षेत्र में आता है. उस अतिक्रमण को हम हटवा देंगे और अगर नहरी और सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है उसे उनके अधिकारी हटवा देंगे.

जब बाढ़ ने मचाई थी तबाही: पिछले साल टांगरी नदी में आई बाढ़ ने आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी थी. टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों में 6 फीट से लेकर 10 फीट तक पानी भर गया था. लोगों ने घरों में भारी नुकसान हुआ था. इस बार फिर मॉनसून आने वाली है और लोगों को अभी से बाढ़ का डर सताने लगा है. उधर अंबाला कैंट टांगरी नदी के पुल के पास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसको लेकर लोगों में काफी रोष था और लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ टांगरी नदी में जाकर जोरदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें:अंबाला टांगरी नदी में अतिक्रमण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, रोड जाम करने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ से 1463 गांव प्रभावित, अबतक 40 लोगों की मौत, टांगरी नदी को लेकर गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

Last Updated : Jun 14, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.