शिमला: उत्तर भारत समेत हिमाचल प्रदेश में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. वहीं, कुछ स्थानों पर दिन भर बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 21 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले व इसके आसपास के क्षेत्रों व मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 22 जनवरी और 23 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
बिलासपुर रहा सबसे गर्म
बीते 24 घंटों में प्रदेश में बिलासपुर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में ताबो सबसे ठंडा रहा. स्पीति घाटी के तहत आने वाले ताबो का न्यूनतम तापमान -5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 4.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा शिमला का न्यूनतम तापमान 8.6, मनाली का 0.4, केलांग का -4.0, भरमौर का 5.8, ऊना का 4.9, मंडी का 10.1 और पांवटा साहिब का न्यूनतम तापमान 10.0 रिकॉर्ड किया गया.
23 जनवरी को रहेगा येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: IGMC में इंजेक्शन ना मिलने से कैंसर मरीज की मौत, बेसहारा हुआ परिवार, पत्नी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
ये भी पढ़ें: HRTC का कंडक्टर सस्पेंड, बस में मिली थी व्यक्ति की लाश, जानें क्या है ये पूरा मामला