नई दिल्लीः पिछले दो दिनों से अलग-अलग इलाकों में चल रही बारसात आज भी जारी रहेगी. आईएमडी ने शुक्रवार को देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी-बिहार के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से उमस ने लोगों बेहाल कर रखा है, लेकिन बुधवार और गुरुवार की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बरसात हुई, जिसे आज भी जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज उच्चतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, उमस भी लोगों को परेशान कर सकता है क्योंकि ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत रहने की संभावना है.
जानिए, कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
20 जुलाई को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. वहीं 21 और 22 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री से अधिक है. हवा में नमी का स्तर 63 से 94 प्रतिशत रहा.
दिल्ली का एक्याआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 132, गुरुग्राम में 92, गाजियाबाद में 130, ग्रेटर नोएडा में 124 और नोएडा में 88 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली की 19 इलाकों में AQI लेवल 100 ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 102, आईटीओ में 105, सिरी फोर्ट में 127, आरके पुरम में 111, पंजाबी बाग में 132, द्वारका सेक्टर 8 में 140, पटपड़गंज में 112, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 105, सोनिया बिहार में 170, जहांगीरपुरी में 157, रोहिणी में 121, नरेला में 120, ओखला फेस टू में 117, वजीरपुर में 135, बवाना में 106, आनंद विहार में 153 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 98, एनएसआईटी द्वारका में 60, मंदिर मार्ग में 82, लोधी रोड में 74, पूसा में 91, नॉर्थ कैंपस डीयू में 94, आईजीआई एयरपोर्ट में 99, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 70, नेहरू नगर में 76, अशोक विहार में 91, नजफगढ़ में 69, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 88, श्री अरविंदो मार्ग 85, दिलशाद गार्डन में 94, बुराड़ी क्रॉसिंग 98, डीटीयू में 85 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः डल स्किन और पिंपल से बचना है तो बारिश के मौसम में जरूर करें ये काम