ETV Bharat / state

जयंत चौधरी को खरीदने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले भारत रत्न देने का ऐलान: मौलाना तौकीर रजा - Rashtriya Lok Dal

बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (IMC chief Maulana Tauqeer Raza) ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी को खरीदने के लिए दिया गया. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने तौकीर रजा के बयानों को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 8:43 PM IST

बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा

बरेली: शनिवार को बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर कहा कि यह लोकसभा चुनाव के पहले जयंत चौधरी ( RLD President Jayant Chaudhary) को खरीदने के लिए किया गया. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हर वह चीज करेगी, जिससे उसको फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि आप हिंदू राष्ट्र घोषित करके देखिए, नतीजे के लिए हम तैयार बैठे हैं.

देश के ग्रह मंत्री अमित शाह के बयान की देश में चुनाव से पहले सीएए लागू करने के सवाल पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (IMC chief Maulana Tauqeer Raza on CAA) ने कहा कि चुनाव से पहले वह चीज लागू हो जाएगी, जिससे उन्हें (बीजेपी को) चुनाव में फायदा होगा. जैसे कि रिटायरमेंट से ठीक 1 दिन पहले कितना बड़ा फैसला एक जज कर जाता है. कोई सवाल नहीं उठाया जाता. अभी पिछले 10 सालों से उनकी हुकुमत है.

वहीं राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर कहा कि चौधरी चरण सिंह जैसी शख्सियत, जिन्होंने देश के लिए कितने बड़े काम किये और अनगिनत लड़ाइयां लड़ीं. उनको पहले कभी भारत रत्न देने का ख्याल नहीं आया. चुनाव से ठीक पहले रिश्वत के तौर पर जयंत चौधरी को खरीदने के लिए तो यह कदम उठाया गया. इससे पता चलता है कि यह लोग कितने बड़े बेईमान हैं. अपने देश के सम्मान को बेचने और लोगों खरीदने का काम किया जा रहा है.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह पहले से भारत रत्न अवार्ड के हकदार हैं. अब दिया जा रहा है. मैं इसका स्वागत करता हूं लेकिन जिस तरीके से दिया जा रहा है, जिस नीयत से दिया जा रहा है उस नीयत पर मैं लानत भेजता हूं. देश में चुनाव से पहले सीएए लागू करने के सवाल पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह सब चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है. अगर हिंदुत्व का असली हिमायती कोई है, तो चारों शंकराचार्य हैं. उनकी नाराजगी और भगवान राम का इस्तेमाल भी राजनीतिक लाभ के लिए किया गया.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि नागरिकता तुम्हारे बस की हो, तो छीन लेना. हम अब तुम्हारी धमकियों में आने वाले नहीं हैं. अगर मुसलमानों से कागज मांगे जाएंगे, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह हर कानून में छेड़छाड़ करेंगे. कुरान में छेड़छाड़ करेंगे. मुसलमान का कत्ल करेंगे. इनको तमाम काम करने की छूट है. यह पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हमारा मुल्क लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. हिंदू राष्ट्र हो गया है. हिंदू राष्ट्र की घोषणा कर देनी चाहिए.

हिंदू राष्ट्र घोषित कर दीजिए, फिर उसका नतीजा भी देखिए. हम तैयार बैठे हैं. इन तमाम घोषणाओं की वजह से पूरी दुनिया में हमारे मुल्क को बदनाम किया जा रहा है. हम तकलीफ सहने को तैयार हैं. वहीं कानपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मौलाना तौकीर रजा के बयानों पर कहा कि सूबे में अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता का आरोप- सरकारी जमीन कब्जाकर कल्किधाम बना रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीएम को भेजी चिट्ठी

बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा

बरेली: शनिवार को बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर कहा कि यह लोकसभा चुनाव के पहले जयंत चौधरी ( RLD President Jayant Chaudhary) को खरीदने के लिए किया गया. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हर वह चीज करेगी, जिससे उसको फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि आप हिंदू राष्ट्र घोषित करके देखिए, नतीजे के लिए हम तैयार बैठे हैं.

देश के ग्रह मंत्री अमित शाह के बयान की देश में चुनाव से पहले सीएए लागू करने के सवाल पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (IMC chief Maulana Tauqeer Raza on CAA) ने कहा कि चुनाव से पहले वह चीज लागू हो जाएगी, जिससे उन्हें (बीजेपी को) चुनाव में फायदा होगा. जैसे कि रिटायरमेंट से ठीक 1 दिन पहले कितना बड़ा फैसला एक जज कर जाता है. कोई सवाल नहीं उठाया जाता. अभी पिछले 10 सालों से उनकी हुकुमत है.

वहीं राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर कहा कि चौधरी चरण सिंह जैसी शख्सियत, जिन्होंने देश के लिए कितने बड़े काम किये और अनगिनत लड़ाइयां लड़ीं. उनको पहले कभी भारत रत्न देने का ख्याल नहीं आया. चुनाव से ठीक पहले रिश्वत के तौर पर जयंत चौधरी को खरीदने के लिए तो यह कदम उठाया गया. इससे पता चलता है कि यह लोग कितने बड़े बेईमान हैं. अपने देश के सम्मान को बेचने और लोगों खरीदने का काम किया जा रहा है.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह पहले से भारत रत्न अवार्ड के हकदार हैं. अब दिया जा रहा है. मैं इसका स्वागत करता हूं लेकिन जिस तरीके से दिया जा रहा है, जिस नीयत से दिया जा रहा है उस नीयत पर मैं लानत भेजता हूं. देश में चुनाव से पहले सीएए लागू करने के सवाल पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह सब चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है. अगर हिंदुत्व का असली हिमायती कोई है, तो चारों शंकराचार्य हैं. उनकी नाराजगी और भगवान राम का इस्तेमाल भी राजनीतिक लाभ के लिए किया गया.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि नागरिकता तुम्हारे बस की हो, तो छीन लेना. हम अब तुम्हारी धमकियों में आने वाले नहीं हैं. अगर मुसलमानों से कागज मांगे जाएंगे, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह हर कानून में छेड़छाड़ करेंगे. कुरान में छेड़छाड़ करेंगे. मुसलमान का कत्ल करेंगे. इनको तमाम काम करने की छूट है. यह पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हमारा मुल्क लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. हिंदू राष्ट्र हो गया है. हिंदू राष्ट्र की घोषणा कर देनी चाहिए.

हिंदू राष्ट्र घोषित कर दीजिए, फिर उसका नतीजा भी देखिए. हम तैयार बैठे हैं. इन तमाम घोषणाओं की वजह से पूरी दुनिया में हमारे मुल्क को बदनाम किया जा रहा है. हम तकलीफ सहने को तैयार हैं. वहीं कानपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मौलाना तौकीर रजा के बयानों पर कहा कि सूबे में अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता का आरोप- सरकारी जमीन कब्जाकर कल्किधाम बना रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीएम को भेजी चिट्ठी

Last Updated : Feb 10, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.