ETV Bharat / state

फरीदाबाद में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद - Illegal Weapon Supply In Faridabad

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 7:34 PM IST

Illegal Weapon Supply In Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देसी पिस्टल 32 बोर, 40 जिंदा रोंद और 1 देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया है.

Illegal Weapon Supply In Faridabad
Illegal Weapon Supply In Faridabad

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की टीम ने अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देसी पिस्टल 32 बोर, 40 जिंदा रोंद और 1 देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया है. फरीदाबाद अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, कपिल, मोहम्मद हैदर और हैदर अली के रूप में हुई है.

अवैध हथियार की तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार: आरोपी राहुल गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है. आरोपी कपिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी, आरोपी मोहम्मद हैदर सेहतपुर पल्ला और आरोपी हैदर अली बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है. एसीपी क्राइम ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन फील्ड कॉलोनी में 2 युवकों को सेंट्रो गाड़ी समेत काबू किया गया.

भारी मात्रा में असलहा बरामद: आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी पिस्टल 315 बोर, कुल 30 रोंद बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ थाना सुरजकुंड में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता चला कि वो अवैध हथियार को मोहम्मद हैदर पल्ला निवासी से खरीद कर लाए हैं.

आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज: जिसको भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहम्मद हैदर से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 1 देसी पिस्तौल आरोपी हैदर अली को भी बेच रखी है. जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने आरोपी हैदर अली को भी गिरफ्तार किया. उससे 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए हैं. आरोपी राहुल से भी पूछताछ के दौरान 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए हैं.

प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे आरोपी: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. आरोपी राहुल बाउंसर का काम करता है. आरोपी मोहम्मद हैदर भी पहले प्रॉपर्टी डीलर का काम पल्ला में करता था. आरोपी राहुल पहले से एक लड़ाई का मुकदमा, आरोपी हैदर अली पर लड़ाई और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें- नूंह में साढ़े 89 लाख का गांजा बरामद, कैंटर से मिले 20 कट्टे, आरोपी फरार - Drug Smuggler In Nuh

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ढोंगी बाबा, लात मारकर करता है लोगों का इलाज, वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज - Fake Baba In Sonipat

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की टीम ने अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देसी पिस्टल 32 बोर, 40 जिंदा रोंद और 1 देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया है. फरीदाबाद अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, कपिल, मोहम्मद हैदर और हैदर अली के रूप में हुई है.

अवैध हथियार की तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार: आरोपी राहुल गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है. आरोपी कपिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी, आरोपी मोहम्मद हैदर सेहतपुर पल्ला और आरोपी हैदर अली बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है. एसीपी क्राइम ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन फील्ड कॉलोनी में 2 युवकों को सेंट्रो गाड़ी समेत काबू किया गया.

भारी मात्रा में असलहा बरामद: आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी पिस्टल 315 बोर, कुल 30 रोंद बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ थाना सुरजकुंड में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता चला कि वो अवैध हथियार को मोहम्मद हैदर पल्ला निवासी से खरीद कर लाए हैं.

आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज: जिसको भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहम्मद हैदर से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 1 देसी पिस्तौल आरोपी हैदर अली को भी बेच रखी है. जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने आरोपी हैदर अली को भी गिरफ्तार किया. उससे 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए हैं. आरोपी राहुल से भी पूछताछ के दौरान 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए हैं.

प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे आरोपी: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. आरोपी राहुल बाउंसर का काम करता है. आरोपी मोहम्मद हैदर भी पहले प्रॉपर्टी डीलर का काम पल्ला में करता था. आरोपी राहुल पहले से एक लड़ाई का मुकदमा, आरोपी हैदर अली पर लड़ाई और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें- नूंह में साढ़े 89 लाख का गांजा बरामद, कैंटर से मिले 20 कट्टे, आरोपी फरार - Drug Smuggler In Nuh

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ढोंगी बाबा, लात मारकर करता है लोगों का इलाज, वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज - Fake Baba In Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.