झालावाड़. जिले की अकलेरा पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.88 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित तस्करी में काम में ली जाने वाली बोलेरो मैक्सी ट्रक को जब्त किया है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 72 लाख रुपए बताई है. हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बुधवार को पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के परिवहन का इनपुट अकलेरा पुलिस को दिया था. इसको लेकर एनएच 52 हाइवे पर अकलेरा थाना अधिकारी द्वारा लगातार गश्त की जा रही थी. इसी दौरान कुकरवाड़ा तिराहे पर एक बोलेरो मैक्सी ट्रक रोड पर डिटेन किया गया. जब बोलेरो ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 4.88 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया. इस दौरान ट्रक का चालक व उसका साथी वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: पशु आहार की आड़ में 3 करोड़ से अधिक के डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मौके से डोडाचूरा से भरे बोलेरो मैक्सी ट्रक को जब्त कर लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल हाइवे के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त भी किया है, लेकिन तस्करी करने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.