फिरोजाबाद : पुलिस ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अवैध असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस में इस गोरखधंधे में लिप्त दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कई बने हुए तमंचे और उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के मकसद से किया जा सकता था.
एसपी देहात रणविजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. जिले की जसराना थाना पुलिस ने रविवार को इसी थाना क्षेत्र के नगला राम चौराहे के समीप एक बंद पड़े ईंट भट्टे से हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के नाम देवेंद्र पुत्र जलेब सिंह, रमाशंकर उर्फ छोटे पुत्र कोमल सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना जसराना हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से बने हुए सात तमंचे, तीन अधबने तमंचे, असलाह बनाने का सामान और उपकरण बरामद किए हैं.
पूछताछ के दौरान पुलिस को इन अभियुक्तों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ जाती है, इसलिए हम लोग अभी से ये असलाह तैयार कर रहे थे ताकि चुनाव में महंगे दामों पर बेचे जा सके. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त देवेंद्र पहले भी थाना नसीरपुर और एटा जनपद के अवागढ़ थाने से असलाह बनाने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस अब बात की जांच पड़ताल भी कर रही है कि अब तक इन्होंने यह असलहे कहां-कहां, किन-किन अपराधियों को सप्लाई किए हैं.
शाहजहांपुर : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसओजी और पुलिस ने कई बने और अधबने तमंचे तथा एक राइफल बरामद की हैं. पुलिस ने तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना रोजा क्षेत्र के पड़वा सिकंदरपुर गांव के बाहर जंगल में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद सर्विलांस टीम और थाना रोजा पुलिस की मदद से घेराबंदी करके पुलिस ने मौके पर दबिश दी. यहां पुलिस को बड़ी संख्या में तैयार किए गए 315 बोर के तमंचे, एक राइफल, 312 बोर के तमंचे और एक बंदूक बरामद हुई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अधबने तमंचे भी बरामद हुए हैं. सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में उमेश शर्मा, शहजाद और नीरज हैं.