लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल जिले की एलियास झील के पास एक युवक पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक आईआईटी का छात्र था. वहीं, छात्र के गिरने की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पहाड़ी से छात्र के शव को बरामद कर लिया है. दुर्गम रास्तों से पैदल चल कर छात्र के शव को केलांग अस्पताल लाया गया. जहां पर छात्र का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
6 अक्टूबर को हुई छात्र की मौत
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि ये घटना 6 अक्टूबर को हुई है. मृतक छात्र की पहचान मिहिर कुमार सिन्हा निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है. वर्तमान में छात्र आईआईटी मंडी में पढ़ाई कर रहा था. एसपी मयंक चौधरी ने बताया, "6 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन केलांग में एक युवक अंशुल का फोन आया. जिसमें बताया गया कि आईआईटी मंडी का छात्र मिहिर कुमार सिन्हा एलियास झील के पास एक पहाड़ी से पैर फिसलने से गिर गया है. अंशुल और उसका समूह उस दौरान सिस्सू में रह रहा था. इसके अलावा छात्र के साथ गए अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं."
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि मिहिर के पिता को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. उसके बाद डीडीएमए और आईटीबीपी अधिकारियों की मदद से जिला पुलिस बचाव दल ने डीएसपी मुख्यालय केलांग के निर्देशन में सर्च अभियान शुरू किया. डीएसपी मुख्यालय केलांग की देखरेख में पुलिस पोस्ट कोकसर से पुलिस बचाव दल ने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस पोस्ट कोकसर की टीम ने शुरुआती खोज और बचाव प्रयास किए और कठिन इलाके से मिहिर कुमार सिन्हा के शव को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बाद, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.