ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पेट ओनर हैं तो आज ही कर लें ये काम, नहीं तो आपको भी लगेगा 10 हजार का झटका - GHAZIABAD DOG REGISTRATION - GHAZIABAD DOG REGISTRATION

GHAZIABAD DOG REGISTRATION: गाजियाबाद नगर निगम जिले में कुत्ते का रजिस्ट्रेशन न कराने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगा.

गाजियाबाद में कुत्तों का पंजीकरण
गाजियाबाद में कुत्तों का पंजीकरण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से जिले में कुत्तों के पंजीकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसके लिए विभाग अधिक से अधिक संख्या में कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. जिसके लिए सामाजिक संस्थाएं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और एओए पदाधिकारी भी निगम का सहयोग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के शहरों में पालतू कुत्तों द्वारा आम लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों से पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है. निगम के विभाग द्वारा अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में कुत्ते मालिक से पंजीकरण न होने की स्थिति में दस हजार का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Dogs Attack के बाद गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगभग 6 हजार से अधिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. नए पंजीकरण के लिए गाजियाबाद नगर निगम ₹1000 प्रति कुत्ता और नवनीकरण हेतु ₹500 प्रति श्वान वसूल रहा है. रजिस्ट्रेशन न करने वाले स्वान मालिकों से जुर्माना भी वसूल रहा है. गाजियाबाद में पहले भी पालतू कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले के कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है.

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि ऐसे देशी कुत्ते जो बीमार व विकलांग हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क बताया गया है. रजिस्ट्रेशन न करने की दशा में दस हजार का जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से जिले में कुत्तों के पंजीकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसके लिए विभाग अधिक से अधिक संख्या में कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. जिसके लिए सामाजिक संस्थाएं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और एओए पदाधिकारी भी निगम का सहयोग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के शहरों में पालतू कुत्तों द्वारा आम लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों से पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है. निगम के विभाग द्वारा अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में कुत्ते मालिक से पंजीकरण न होने की स्थिति में दस हजार का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Dogs Attack के बाद गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगभग 6 हजार से अधिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. नए पंजीकरण के लिए गाजियाबाद नगर निगम ₹1000 प्रति कुत्ता और नवनीकरण हेतु ₹500 प्रति श्वान वसूल रहा है. रजिस्ट्रेशन न करने वाले स्वान मालिकों से जुर्माना भी वसूल रहा है. गाजियाबाद में पहले भी पालतू कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले के कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है.

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि ऐसे देशी कुत्ते जो बीमार व विकलांग हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क बताया गया है. रजिस्ट्रेशन न करने की दशा में दस हजार का जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.