नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार भाजपा को सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी बताते आ रहे हैं. बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी भ्रष्टाचारों की जांच होगी. पूर्व में संजय सिंह यह भी कह चुके हैं कि समान नागरिक के तहत देश के अलग अलग राज्यों में पीएम मोदी के खिलाफ मुकदमा होगा तो उन्हें जांच में जाना होगा.
कम से कम भाजपा न करे नैतिकता की बात: रतीय जनता पार्टी की ओर से कहा जाता है कि अब नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कम से कम भाजपा नैतिकता की बात ना करें. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अजय मिश्रा उर्फ टोनी के बेटे ने जब किसानों को रोक दिया. महिला पहलवानों के साथ अत्याचार हुआ. मणिपुर में कारगिल के जवान की पत्नी को नग्न करके घुमाया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इन लोगों से इस्तीफा मांगा क्या?
-
Watch the strong response when Journalists asked Sanjay Singh the question of BJP leaders, demanding resignation of Delhi CM @ArvindKejriwal on moral grounds 🔥🔥
— Gurvinder Singh🇮🇳 (@gurvind45909601) April 10, 2024
pic.twitter.com/cVy6LdWDlm
देश के भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. उनसे इस्तीफा नहीं लिया. बंगारू लक्ष्मण की भारतीय जनता पार्टी को कम से कम नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी देश की एक नंबर की भ्रष्ट पार्टी है. अदानी के लिए हिंदुस्तान की संपत्तियां नीलाम कर दी. नैतिकता का सवाल नहीं है आज भारत के लोकतंत्र को बचाने का सवाल है.
ये भी पढ़ें : AAP की बैठक में शामिल हुईं सुनीता केजरीवाल, वरिष्ठ नेताओं को दिया अरविंद केजरीवाल का संदेश
मुख्यमंत्री के इस्तीफा देते ही पार्टी को खत्म कर देगी भाजपा: संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. ये लोग पार्टी को खत्म कर देंगे. हमारे मंत्रियों विधायकों और अन्य लोगों को जेल में डाला जाएगा और उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा. यह लोग पूरे विपक्ष को खत्म करने के लिए नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं. फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें जेल में डाल रहे हैं और फिर नैतिकता की बात करते हैं. देश के लोग इसे देख रहे हैं.