जयपुर. गत वर्ष 15 सितंबर से चाइल्ड केयर लीव पर चल रही आईएएस टीना डाबी फिर से काम पर लौट आईं हैं. उन्हें फिलहाल EGS आयुक्त पद पर पोस्टिंग दी गई है. इससे पहले वे एक साल तक जैसलमेर कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. माना जा रहा है कि आचार संहिता समाप्ति बाद संभावित सूची में अन्य अहम पद दिया जा सकता है.
डाबी 2016 बैच की राजस्थान कैडर की IAS हैं. डाबी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं और उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं, जिसके चलते वे अपनी हर पोस्ट पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बता दें कि आईएएस टीना डाबी 15 सितंबर से चाइल्ड केयर लीव पर थीं, इससे पूर्व एक साल तक जैसलमेर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी निभा रही थीं.
टीना डाबी मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं और यूपीएससी की टॉपर रही है. वर्ष 2016 बैच की राजस्थान कैडर की IAS हैं. टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर कैडर के आईएएस अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन यह शादी लंबी नहीं चल पाई. दोनों के बीच कतिपय मामलों को लेकर मतभेद हो गए. इसके चलते दोनों अलग -अलग रहने लगे. अंतत: शादी के दो साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. इसके बाद टीना डाबी ने वरिष्ठ आईएएस प्रदीप गंवाडे के साथ दूसरी शादी की थी.