ETV Bharat / state

दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव बनाए गए IAS आशीष कुंद्रा - LG VK saxena

IAS Ashish Kundra: राजधानी में IAS आशीष कुंद्रा को उपराज्यपाल वीके सक्सेना का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही उन्हें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

IAS Ashish Kundra
IAS Ashish Kundra
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कमिश्नर आशीष कुंद्रा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. अब उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया गया है. वह लंबे समय से परिवहन विभाग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का भी कार्यभार संभाल रहे थे. अब वह फुल टाइम उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालेंगे.

जानकारी के मुताबिक, आईएएस आशीष कुंद्रा को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालने के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग में कमिश्नर के पद पर किसी अधिकारी की नियमित नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है. इसलिए जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक वित्त सचिव निहारिका राय को परिवहन विभाग के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें-मणि शंकर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में रखा व्रत, अब सोसाइटी के लोग बोले- माफी मांगें या...

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया गया था. उपराज्यपाल के प्रधान सचिव चंद्रभूषण कुमार को केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और जल शक्ति मिशन का डायरेक्टर नियुक्त किया था. उनके केंद्र सरकार में जाने के बाद से उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का पद खाली था, जिसकी जिम्मेदारी आईएएस अशीष कुंद्रा को दी गई है.

बता दें, दिल्ली में इस साल जनवरी में पहली बार 23 जनवरी को पांच आईएएस अधिकारियों के दबादले किए गए. इसके बाद 29 जनवरी को दूसरी बार दूसरी 11 दानिक्स अधिकारियों का दबादला किया गया. सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, कार्य को सुचारू रखने के लिए अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-जनगणना को लेकर समय सीमा तय, दिल्ली एलजी ने जारी किया दिशा निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कमिश्नर आशीष कुंद्रा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. अब उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया गया है. वह लंबे समय से परिवहन विभाग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का भी कार्यभार संभाल रहे थे. अब वह फुल टाइम उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालेंगे.

जानकारी के मुताबिक, आईएएस आशीष कुंद्रा को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालने के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग में कमिश्नर के पद पर किसी अधिकारी की नियमित नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है. इसलिए जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक वित्त सचिव निहारिका राय को परिवहन विभाग के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें-मणि शंकर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में रखा व्रत, अब सोसाइटी के लोग बोले- माफी मांगें या...

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया गया था. उपराज्यपाल के प्रधान सचिव चंद्रभूषण कुमार को केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और जल शक्ति मिशन का डायरेक्टर नियुक्त किया था. उनके केंद्र सरकार में जाने के बाद से उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का पद खाली था, जिसकी जिम्मेदारी आईएएस अशीष कुंद्रा को दी गई है.

बता दें, दिल्ली में इस साल जनवरी में पहली बार 23 जनवरी को पांच आईएएस अधिकारियों के दबादले किए गए. इसके बाद 29 जनवरी को दूसरी बार दूसरी 11 दानिक्स अधिकारियों का दबादला किया गया. सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, कार्य को सुचारू रखने के लिए अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-जनगणना को लेकर समय सीमा तय, दिल्ली एलजी ने जारी किया दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.