ETV Bharat / state

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, थाने पर घर की चाबी देकर बोला - मैंने मार दिया - murder in kota - MURDER IN KOTA

कोटा जिले के सुकेत इलाके में बुधवार शाम को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह थाने पर पहुंचा और कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है. घर ताला लगाकर आया है. पत्नी की लाश घर पर पड़ी है.

Murder victim wife and accused husband
हत्या की शिकार पत्नी और आरोपी पति (photo etv bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:30 AM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. बुधवार शाम को पति-पत्नी में किसी बात को झगड़ा हो गया. इससे आवेश में आए पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर किया और बोला कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है. उसका शव घर पर ताले में बंद है. उसने पुलिस को घर की चाबी भी सौंप दी. इस पर थाने में मौजूद स्टाफ भी एक बार तो सकपका गया. बाद में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कस्बे के हाट चौक में यह घटनाक्रम बुधवार शाम को हुआ. हत्या का आरोपी 48 वर्षीय शरीफ झालावाड़ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसकी पत्नी 40 वर्षीय रिजवाना है. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. उनका 17 वर्ष का एक बेटा शाहनवाज है. वह झालावाड़ में वाहनों की डेंटिंग पेंटिंग के काम से जुड़ा हुआ है. शरीफ ड्यूटी कर बुधवार शाम को घर पर पहुंचा ही था कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर शरीफ ने दुपट्टा लेकर रिजवाना का गला घोंट दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उनका बेटा शाहनवाज घर पर नहीं था.

पढ़ें: पत्नी-बेटी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति गिरफ्तार, बिहार में काट रहा था

घर पर ताला लगाकर पहुंचा थाने: थानाधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने घर के ताला लगाया और सुकेत थाने में पहुंच गया. वहां सारा वाकया बताया. इस सूचना पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए. एकाएक किसी को यकीन नहीं हुआ. बाद में जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां रिजवाना की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लिया. अस्पताल से पोस्टमार्टम करा कर शव पीहरवालों को सौंप दिया. पुलिस ने शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल और अन्य टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. बुधवार शाम को पति-पत्नी में किसी बात को झगड़ा हो गया. इससे आवेश में आए पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर किया और बोला कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है. उसका शव घर पर ताले में बंद है. उसने पुलिस को घर की चाबी भी सौंप दी. इस पर थाने में मौजूद स्टाफ भी एक बार तो सकपका गया. बाद में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कस्बे के हाट चौक में यह घटनाक्रम बुधवार शाम को हुआ. हत्या का आरोपी 48 वर्षीय शरीफ झालावाड़ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसकी पत्नी 40 वर्षीय रिजवाना है. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. उनका 17 वर्ष का एक बेटा शाहनवाज है. वह झालावाड़ में वाहनों की डेंटिंग पेंटिंग के काम से जुड़ा हुआ है. शरीफ ड्यूटी कर बुधवार शाम को घर पर पहुंचा ही था कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर शरीफ ने दुपट्टा लेकर रिजवाना का गला घोंट दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उनका बेटा शाहनवाज घर पर नहीं था.

पढ़ें: पत्नी-बेटी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति गिरफ्तार, बिहार में काट रहा था

घर पर ताला लगाकर पहुंचा थाने: थानाधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने घर के ताला लगाया और सुकेत थाने में पहुंच गया. वहां सारा वाकया बताया. इस सूचना पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए. एकाएक किसी को यकीन नहीं हुआ. बाद में जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां रिजवाना की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लिया. अस्पताल से पोस्टमार्टम करा कर शव पीहरवालों को सौंप दिया. पुलिस ने शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल और अन्य टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.