ETV Bharat / state

पत्नी करती है मोबाइल पर ब्वॉयफ्रेंड से बात; पति ने लगवाए खुफिया कैमरे, फिर फुटेज सामने आयी तो हो गया कांड - husband installed cctv in house - HUSBAND INSTALLED CCTV IN HOUSE

जिले के परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. जब उसे पता चला, तो घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. इसमें पत्नी की करतूत कैद हो गई. अब पत्नी सीसीटीवी कैमरे पर तौलिया डाल देती है, उसके बाद मोबाइल पर बात करती है.

परिवार परामर्श केंद्र
परिवार परामर्श केंद्र (फोटो क्रेडिट: परिवार परामर्श केंद्र)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 5:23 PM IST

Updated : May 12, 2024, 5:36 PM IST

आगरा: आगरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है, तो उसने लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. खुफिया कैमरे में पत्नी की करतूत कैद हो गई. इसके बाद कैमरे के बारे में पत्नी को पता चला, तो उसने सीसीटीवी पर तौलिया डालकर बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद पति ने पत्नी से पूछा, तो दोनों के बीच विवाद हो या. वहीं, पति ने पुलिस से पत्नी की शिकायत की है. अब पति-पत्नी का ये विवाद परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के पास पहुंच गया है.

वहीं, पति का आरोप है कि वो दिल्ली में नौकरी करता है. पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. जब उसे पता चला, तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें पत्नी की करतूत कैद हो गई. अब मेरी पत्नी सीसीटीवी कैमरे पर तौलिया डालकर मोबाइल पर बात करती है. वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति ने शादी से पहले, जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया. जब भी इस बारे में कहो, तो पति मारपीट करता है.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में शमसाबाद थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी. युवती का आरोप है कि वह छह माह से मायके में रह रही है. पति उससे मारपीट करता है. आए दिन घर में कलह करता हैं. पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई है.

पति ने आगरा में रखने का किया था वायदा: काउंसलर को पति ने बताया कि वो दिल्ली में एक कपंनी में नौकरी करता है. घर पर आता जाता रहता है. पत्नी हर समय फोन पर प्रेमी से बात करती है. घर का काम नहीं करती है. जब भी कुछ बोलो, तो विवाद करती है. फोन पर बात करने पर रोका, तो पत्नी पिछले छह महीने से मायके में रह रही है.

पति ने कहा कि मैंने पत्नी पर नजर रखने के लिए घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए और उनको अपने मोबाइल से जोड़ लिया. इससे पत्नी की करतूत पकड़ में आ गई. अब पत्नी को सीसीटीवी कैमरे का पता चला, तो वह कैमरे के ऊपर तौलिया डालकर फोन पर बात करती है. वह घर के गेट खुलने की आवाज सुनकर फोन काट देती है.

काउंसलिंग के दौरान में पत्नी ने बताया कि पति ने वादा किया था कि शादी के बाद उसे गांव नहीं, आगरा में मकान लेकर रहेगा. मगर, ऐसा नहीं हुआ. अब पति खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता है. जब भी खर्च के लिए रुपये मांगो या कुछ कह दो, तो पति पिटाई कर देता है.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एक ही छत के नीचे पति घरवाली और बाहरवाली के साथ रहता है. पत्नी ने खर्चा नहीं देने की शिकायत की थी, जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, जिसमें पति ने स्वीकार किया कि पहले जब कमाता था, तो सब कुछ पत्नी को देता था. अब उसके पास खुद कुछ नहीं बचा है. जेल गया, तो बाहरवाली ने मुसीबत में उसका साथ दिया. वह उसे नहीं छोड़ सकता है. काउंसलर्स ने दोनों के परिजनों को अगली तारीख पर बुलाया है.

ये भी पढें: सनकी पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या से पहले हुई थी कहासुनी

ये भी पढ़ें: शिक्षक ही बन बैठा हैवान, नाबालिग छात्रा को बहाने से बुलाकर किया रेप, फरार




.

आगरा: आगरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है, तो उसने लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. खुफिया कैमरे में पत्नी की करतूत कैद हो गई. इसके बाद कैमरे के बारे में पत्नी को पता चला, तो उसने सीसीटीवी पर तौलिया डालकर बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद पति ने पत्नी से पूछा, तो दोनों के बीच विवाद हो या. वहीं, पति ने पुलिस से पत्नी की शिकायत की है. अब पति-पत्नी का ये विवाद परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के पास पहुंच गया है.

वहीं, पति का आरोप है कि वो दिल्ली में नौकरी करता है. पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. जब उसे पता चला, तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें पत्नी की करतूत कैद हो गई. अब मेरी पत्नी सीसीटीवी कैमरे पर तौलिया डालकर मोबाइल पर बात करती है. वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति ने शादी से पहले, जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया. जब भी इस बारे में कहो, तो पति मारपीट करता है.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में शमसाबाद थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी. युवती का आरोप है कि वह छह माह से मायके में रह रही है. पति उससे मारपीट करता है. आए दिन घर में कलह करता हैं. पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई है.

पति ने आगरा में रखने का किया था वायदा: काउंसलर को पति ने बताया कि वो दिल्ली में एक कपंनी में नौकरी करता है. घर पर आता जाता रहता है. पत्नी हर समय फोन पर प्रेमी से बात करती है. घर का काम नहीं करती है. जब भी कुछ बोलो, तो विवाद करती है. फोन पर बात करने पर रोका, तो पत्नी पिछले छह महीने से मायके में रह रही है.

पति ने कहा कि मैंने पत्नी पर नजर रखने के लिए घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए और उनको अपने मोबाइल से जोड़ लिया. इससे पत्नी की करतूत पकड़ में आ गई. अब पत्नी को सीसीटीवी कैमरे का पता चला, तो वह कैमरे के ऊपर तौलिया डालकर फोन पर बात करती है. वह घर के गेट खुलने की आवाज सुनकर फोन काट देती है.

काउंसलिंग के दौरान में पत्नी ने बताया कि पति ने वादा किया था कि शादी के बाद उसे गांव नहीं, आगरा में मकान लेकर रहेगा. मगर, ऐसा नहीं हुआ. अब पति खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता है. जब भी खर्च के लिए रुपये मांगो या कुछ कह दो, तो पति पिटाई कर देता है.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एक ही छत के नीचे पति घरवाली और बाहरवाली के साथ रहता है. पत्नी ने खर्चा नहीं देने की शिकायत की थी, जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, जिसमें पति ने स्वीकार किया कि पहले जब कमाता था, तो सब कुछ पत्नी को देता था. अब उसके पास खुद कुछ नहीं बचा है. जेल गया, तो बाहरवाली ने मुसीबत में उसका साथ दिया. वह उसे नहीं छोड़ सकता है. काउंसलर्स ने दोनों के परिजनों को अगली तारीख पर बुलाया है.

ये भी पढें: सनकी पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या से पहले हुई थी कहासुनी

ये भी पढ़ें: शिक्षक ही बन बैठा हैवान, नाबालिग छात्रा को बहाने से बुलाकर किया रेप, फरार




.

Last Updated : May 12, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.