ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शख्स ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत - गाजियाबाद पुलिस

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में पत्नी की मौत हो गई है जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल है.

पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला
पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 4:30 PM IST

पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के बाद खुद पर भी हमला कर लिया. जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते यह वारदात हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची समेत तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया. बताया जा रहा है कि घटना में पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई है.

दरअसल, मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके का है. जहां पर एक व्यक्ति ने घर में खुद और अपनी पत्नी व बच्ची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पड़ोस के लोगों ने कुछ घर से आवाज़ सुनी इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों घायल अवस्था में थे. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पति फिलहाल कुछ नहीं कर रहा था. वह बेरोजगार था, इसलिए घर में गृह क्लेश हो रहा था. इसके चलते पति ने यह खौफनाक कदम उठाया. मासूम बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. आरोपी व्यक्ति ने खुद के गले पर भी हमला किया है जिससे वह भी घायल हो गया है. पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे उसका बयान लिया जा सके. पुलिस के मुताबिक घर में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही नहीं हुई है. घटना बेहद दुखद है इसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के बाद खुद पर भी हमला कर लिया. जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते यह वारदात हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची समेत तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया. बताया जा रहा है कि घटना में पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई है.

दरअसल, मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके का है. जहां पर एक व्यक्ति ने घर में खुद और अपनी पत्नी व बच्ची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पड़ोस के लोगों ने कुछ घर से आवाज़ सुनी इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों घायल अवस्था में थे. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पति फिलहाल कुछ नहीं कर रहा था. वह बेरोजगार था, इसलिए घर में गृह क्लेश हो रहा था. इसके चलते पति ने यह खौफनाक कदम उठाया. मासूम बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. आरोपी व्यक्ति ने खुद के गले पर भी हमला किया है जिससे वह भी घायल हो गया है. पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे उसका बयान लिया जा सके. पुलिस के मुताबिक घर में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही नहीं हुई है. घटना बेहद दुखद है इसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.