ETV Bharat / state

नोएडा: महंगी शराब पीने के शौकीन पति-पत्नी लिकर शॉप में करते थे चोरी, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा - Couple arrested for stealing liquor - COUPLE ARRESTED FOR STEALING LIQUOR

नोएडा में रेकी करने के बाद शराब की दुकानों और घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दंपती सहित गिरोह के तीन चोरों को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लिकर शॉप में चोरी करते थे पति पत्नी
लिकर शॉप में चोरी करते थे पति पत्नी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:09 PM IST

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद शराब की दुकानों और घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दंपती सहित गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों तीनों ने सेक्टर-135 स्थित एक देसी शराब के ठेके के अंदर सुबह तीन बजे चोरी की थी. चोरी करते एक हुए आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई ऑटो और 25 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. सरगना सूरज कुमार उर्फ करन पर गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग थानों में दस मुक़दमे दर्ज हैं.

प्रेम विवाह करने के बाद महिला ने शराब के लिए चोरी करवानी शुरू की

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग की 24 वर्षीय काजल आठ साल पहले सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी. फर्रुखाबाद का सूरज कुमार दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी करता था. वह अक्सर काजल को कंपनी छोड़ने जाता था. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. काजल को स्मैक और शराब पीने की लत थी. सूरज भी शराब पीने का आदी था. पांच साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद काजल की नौकरी छूट गई. काजल और सूरज का शराब का शौक नहीं छूटा.

शौक को पूरा करने के लिए काजल ने सूरज के साथी कुलदीप को गिरोह में शामिल किया और रात में देसी शराब के ठेकों सहित अन्य जगहों पर चोरी कराने लगी. काजल भी वारदात में सहयोगी थी. तीनों रात को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के शराब के ठेकों का शटर काटकर चोरी करते थे. तीन सितंबर को तीनों ने मिलकर एक्सप्रेसवे के एक ठेके में चोरी की. रेकी करने बाद एक सब्बल से सूरज और कुलदीप दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर जाते और वहां रखा कैश चोरी कर फरार हो जाते थे. काजल के पास सारा पैसा रहता था. वे पैसों को तीन हिस्सों में बांट देती थी. काजल ऑटो से जाती थी तो कोई पुलिसकर्मी उस पर शक भी नहीं करता था.

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि जिस ठेके पर बीते दिनों चोरी हुई थी, उसके पास ही एक संदिग्ध ऑटो फुटेज में दिखा था. ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस चालक कुलदीप तक पहुंची और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. शुरू में तो कुलदीप पुलिस टीम को गुमराह करता रहा लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने बताया कि सूरज उसका पुराना दोस्त है. सूरज की पत्नी को महंगी शराब का शौक है. वह बार में जाकर शराब पीती है. वहीं अपने पति सूरज और कुलदीप से चोरी कराती है. इसके बाद पुलिस ने सूरज और काजल को दबोच लिया.

देशी शराब के ठेके होते थे निशाने पर

पूछताछ में सूरज ने अब तक पांच देसी शराब के ठेकों सहित चोरी की 15 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. बीते दिनों उसने सेक्टर-135 में देसी शराब के ठेके का शटर तोड़कर चोरी की थी. इससे पहले 26 अगस्त को सूरजपुर में ठेके से चोरी की और आठ अप्रैल को चौहान बीज भंडार के यहां चोरी की. गाजियाबाद में भी तीनों ने चोरी की कई वारदात की. वारदात के समय महिला सहित तीनों आरोपी शराब के नशे में होते थे. सभी पैसे महंगी शराब और मौज मस्ती में खर्च किए जाते थे.

चेहरे पर नहीं दिखी शिकन

आरोपी महिला को जब पुलिस प्रेसवार्ता के दौरान लाई तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी. महिला ने स्वीकार किया है कि उसे पहले स्मैक की लत थी. अब वह सिर्फ शराब पीती है. पुलिस समीपवर्ती जिलों के अन्य थानों से भी तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में चादर गैंग ने चुराई थीं 3 करोड़ की घड़ियां, 2 आरोपी गिरफ्तार, 46 लाख की घड़ी बरामद

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद शराब की दुकानों और घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दंपती सहित गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों तीनों ने सेक्टर-135 स्थित एक देसी शराब के ठेके के अंदर सुबह तीन बजे चोरी की थी. चोरी करते एक हुए आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई ऑटो और 25 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. सरगना सूरज कुमार उर्फ करन पर गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग थानों में दस मुक़दमे दर्ज हैं.

प्रेम विवाह करने के बाद महिला ने शराब के लिए चोरी करवानी शुरू की

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग की 24 वर्षीय काजल आठ साल पहले सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी. फर्रुखाबाद का सूरज कुमार दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी करता था. वह अक्सर काजल को कंपनी छोड़ने जाता था. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. काजल को स्मैक और शराब पीने की लत थी. सूरज भी शराब पीने का आदी था. पांच साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद काजल की नौकरी छूट गई. काजल और सूरज का शराब का शौक नहीं छूटा.

शौक को पूरा करने के लिए काजल ने सूरज के साथी कुलदीप को गिरोह में शामिल किया और रात में देसी शराब के ठेकों सहित अन्य जगहों पर चोरी कराने लगी. काजल भी वारदात में सहयोगी थी. तीनों रात को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के शराब के ठेकों का शटर काटकर चोरी करते थे. तीन सितंबर को तीनों ने मिलकर एक्सप्रेसवे के एक ठेके में चोरी की. रेकी करने बाद एक सब्बल से सूरज और कुलदीप दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर जाते और वहां रखा कैश चोरी कर फरार हो जाते थे. काजल के पास सारा पैसा रहता था. वे पैसों को तीन हिस्सों में बांट देती थी. काजल ऑटो से जाती थी तो कोई पुलिसकर्मी उस पर शक भी नहीं करता था.

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि जिस ठेके पर बीते दिनों चोरी हुई थी, उसके पास ही एक संदिग्ध ऑटो फुटेज में दिखा था. ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस चालक कुलदीप तक पहुंची और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. शुरू में तो कुलदीप पुलिस टीम को गुमराह करता रहा लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने बताया कि सूरज उसका पुराना दोस्त है. सूरज की पत्नी को महंगी शराब का शौक है. वह बार में जाकर शराब पीती है. वहीं अपने पति सूरज और कुलदीप से चोरी कराती है. इसके बाद पुलिस ने सूरज और काजल को दबोच लिया.

देशी शराब के ठेके होते थे निशाने पर

पूछताछ में सूरज ने अब तक पांच देसी शराब के ठेकों सहित चोरी की 15 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. बीते दिनों उसने सेक्टर-135 में देसी शराब के ठेके का शटर तोड़कर चोरी की थी. इससे पहले 26 अगस्त को सूरजपुर में ठेके से चोरी की और आठ अप्रैल को चौहान बीज भंडार के यहां चोरी की. गाजियाबाद में भी तीनों ने चोरी की कई वारदात की. वारदात के समय महिला सहित तीनों आरोपी शराब के नशे में होते थे. सभी पैसे महंगी शराब और मौज मस्ती में खर्च किए जाते थे.

चेहरे पर नहीं दिखी शिकन

आरोपी महिला को जब पुलिस प्रेसवार्ता के दौरान लाई तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी. महिला ने स्वीकार किया है कि उसे पहले स्मैक की लत थी. अब वह सिर्फ शराब पीती है. पुलिस समीपवर्ती जिलों के अन्य थानों से भी तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में चादर गैंग ने चुराई थीं 3 करोड़ की घड़ियां, 2 आरोपी गिरफ्तार, 46 लाख की घड़ी बरामद

Last Updated : Sep 3, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.